23 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

हार्दिक की रूमर्ड गर्लफ्रेंड जैस्मीन वालिया को ये फेमस क्रिकेटर भी करता है फॉलो, क्या नताशा को सरेआम मिल रहा था धोखा

नताशा स्टेनकोविक और हार्दिक का तलाक हो गया है। खबरों के मुताबिक हार्दिक टीवी एक्ट्रेस और सिंगर जैस्मीन वालिया को डेट कर रहे हैं। हार्दिक के साथ ही ये क्रिकेटर भी जैस्मिन को फॉलो करते हैं।

2 min read
Google source verification

मुंबई

image

Aug 15, 2024

hardik pandya rumoured girlfriend jasmin walia

hardik pandya rumoured girlfriend jasmin walia

नताशा और हार्दिक का तलाक हो गया है। कपल ने अपने तलाक की खबर को एक साथ सोशल मीडिया पर शेयर कर फैंस को जानकारी दी थी। तलाक के बाद हार्दिक का नाम टीवी एक्टर और सिंगर जैस्मीन के साथ जुड़ रहा है। जैस्मिन वालिया और हार्दिक की फोटोज वायरल हुई जिसमें दोनों एक ही जगह ग्रीस में वेकेशन एंजॉय कर रहे हैं। इसी के साथ हार्दिक ने जैस्मिन की कई बोल्ड फोटोज को भी लाइक किया है। हार्दिक इकलौते क्रिकेटर नहीं हैं जो जैस्मिन को फॉलो करते हैं।

हार्दिक अपनी वाइफ को बहुत पहले से दे रहे थे धोखा

नताशा और हार्दिक के तलाक के बाद नताशा अपने बेटे अगस्त्य के साथ सर्बिया में एंजॉय कर रही हैं। हार्दिक ग्रीस में अपनी कथित गर्लफ्रेंड जैस्मिन वालिया के साथ ग्रीस में एंजॉय कर रहे हैं। हार्दिक की कथित गर्लफ्रेंड जैस्मिन वालिया जानी मानी स्टार हैं। जैस्मिन वालिया के इंस्टाग्राम पर छह लाख फॉलोअर्स हैं। इस लिस्ट में हार्दिक पांड्या भी शामिल हैं। हार्दिक एकलौते क्रिकेटर नहीं हैं जो जैस्मिन वालिया को फॉलो करते हैं बल्कि फेमस क्रिकेटर ड्वेन ब्रावो भी जैस्मिन को फॉलो करते हैं।

यह भी पढ़ें: तलाक के 4 साल बाद रणवीर शौरी करने जा रहे दूसरी शादी, 51 साल में इस स्टार के बनेंगे दूल्हा

जैस्मिन की अगर बात करें तो वो क्रिकेटर ब्रावो को फॉलो बैक नहीं करती हैं। जैस्मिन सिर्फ हार्दिक को ही फॉलो बैक करती हैं। इस चीज को देखते हुए हार्दिक की एक्स वाइफ नताशा के फैंस को बुरा लग रहा है। नताशा के लिए फैंस बोल रहे हैं कि नताशा के साथ बहुत पहले से धोखा चल रहा था।

जैस्मीन वालिया वर्कफ्रंट

जैस्मीन वालिया रियलिटी टीवी स्टार हैं उन्होंने साल 2012 में अपना करियर शुरू किया। जैस्मिन वालिया ने ‘द ओनली वे इस एसेक्स’, ‘एक्स फैक्टर’, ‘देसी रास्कल’ और ‘डिनर डेट’ जैसे रिएलिटी शो में हिस्सा लिया। जैस्मिन ने फरवरी 2014 में अपना यूट्यूब चैनल भी शुरू किया और जैक नाइट और ओली ग्रीन म्यूजिक जैसे आर्टिस्ट के साथ कवर सॉन्ग अपलोड करना शुरू किया। साल 2017 में उनका गाना ‘बॉम डिग्गी’काफी हिट रहा। ‘बॉम डिग्गी गाना बॉलीवुड फिल्म में भी काफी हिट रहा है।