नई दिल्ली। बॉलीवुड की कंट्रोवर्सियल मॉडल एक्ट्रेस पूनम पांडे आए दिन सोशल मीडिया पर अपनी बोल्ड तस्वीरों और बयानों की वजह से सुर्खियों में छाई रहती हैं। उनके फैंस भी पूनम की हॉट अदाओं के कायल हैं। पूनम पांडे ने नोटबंदी पर भी एक वीडियो शेयर किया है जिसे उनके फैंस खूब पसंद कर रहे हैं।
ट्विटर पर शेयर किए गए इस वीडियो को अभी तक 150 से ज्यादा रिट्वीट और तकरीबन 500 लाइक मिल चुके हैं। वीडियो में 100 रुपए की क्या अहमियत हो गई है इसे दिखाया गया है। 30 सेकेंड का यह वीडियो बेहद ही दिलचस्प और फनी है। पूनम ने वीडियो के कैप्शन में लिखा, 'इसे अभी किसी ने मुझे व्हाट्सएप्प पर भेजा है।'
हाल ही में पूनम की शॉर्ट फिल्म 'द वीकेंड' रिलीज हुआ था जिसे उनके फैंस ने इंटरनेट पर बेहद पसंद किया। फिल्म बेहद ही बोल्ड है जिसकी कहानी हॉरर है। यह दिल्ली के एक बिंदास जोड़े के इर्द-गिर्द बुनी गई है।
हाल ही में पूनम वर्चुअल रियालिटी सेट से पॉर्न वीडियो देखने की वजह से छा गई थीं। पुनम ने यूट्यूब पर 'threesome पॉर्न देखते हुए का एक वीडियो शेयर किया था। आपको बता दें कि पूनम ने जो वीडियो शेयर की थी उस वीडियो में वें पॉर्न देखती नजर आ रही हैं। वीडियो देखने के बाद पूनम ने 'threesome' पॉर्न के अनुभव अपने फैंस के साथ शेयर किया।