29 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Dabangg 3 Box Office Collection Day9: सलमान खान की ‘दबंग 3’ का निकला दम, 9वें दिन में कमाए मजह 5 करोड़

सलमान खान (Salman Khan), किच्चा सुदीप (Kiccha Sudeep), सोनाक्षी सिन्हा और सई मांजरेकर (Sai Manjrekar) की फिल्म 'दबंग 3 (Dabangg 3)' को रिलीज हुए 9 दिन हो चुके हैं।

2 min read
Google source verification
Dabangg 3 Movie Review In Hindi: एक बार फिर बड़े पर्दे पर दिखा सलमान खान का दबंग अंदाज, जानें कैसी है  फिल्म की कहानी

Dabangg 3 Movie Review In Hindi: एक बार फिर बड़े पर्दे पर दिखा सलमान खान का दबंग अंदाज, जानें कैसी है फिल्म की कहानी

नई दिल्‍ली: Dabangg 3 Box Office Collection Day 7: सलमान खान (Salman Khan), किच्चा सुदीप (Kiccha Sudeep), सोनाक्षी सिन्हा और सई मांजरेकर (Sai Manjrekar) की फिल्म 'दबंग 3 (Dabangg 3)' को रिलीज हुए 9 दिन हो चुके हैं। इन 9 दिनों में फिल्म ने 137 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर लिया है। फिल्म ने अपने 6वें दिन ही 100 करोड़ का जादूई आकड़ा पार कर लिया था।

इन 5 हसीनाओं के प्यार में सारी हदें पार कर गए थे सलमान खान, लेकिन किसी के साथ भी नहीं ले पाए सात फेरे

कमाई की बात करें तो सलमान की दबंग 3 ने पहले हफ्ते 127 करोड़ का बिजनेस कर लिया है। बॉक्स ऑफिस इंडिया की वेबसाइट के मुताबिक 'दबंग 3 (Dabangg 3 Box Office Collection)' ने बीते दूसरे हफ्ते को शुक्रवार को 3.50 करोड़ का कलेक्शन किया है। वहीं शनिवार को फिल्म ने 5.00 करोड़ का बिजनेस किया।

बता दें पहले दिन फिल्म से लगभग 40 करोड़ कमाने की उम्मीद थी। लेकिन नागरिकता संशोधन कानून को लेकर चल रहे प्रोटेस्ट की वजह से सलमान को भारी नुकसान झेलना पड़ा। फिल्म ने पहले दिन 24 करोड़ रुपये की दमदार कमाई की है। वहीं दूसरे दिन सलमान खान (Salman Khan) की 'दबंग 3 (Dabangg 3)' ने 22 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया। फिल्म ने तीसरे दिन से ताबड़तोड़ कमाई करने लगी। तासरे दिन फिल्म ने 34 करोड़, चौथे दिन 10, 5वें दिन 12 करोड़, 6वें दिन 15 करोड़ और 7वें दिन लगभग 8 करोड़ का बिजनेस किया है। इस लिहाज से देखा जाए तो 'दबंग 3' (Dabangg 3 Box Office Collection) ने 7 दिनों में ही 127 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर लिया है।

CAA प्रदर्शनकारियों की भीड़ ने किया था पुलिसवाले पर हमला, हाजी कादिर ने नमाज छोड़कर बचा ली जान, जवान बोला- भगवान बन कर आए हाजी


100 करोड़ रुपये बजट में तैयार हुई सलमान खान (Salman Khan) की 'दबंग 3 को प्रभुदेवा ने डायरेक्ट किया है। इस सीरीज में चुलबुल पांडे का पास्ट दिखाया गया है, जिसमें वो खुशी ( सई मांजरेकर ) से प्यार करते हैं, लेकिन उनके प्यार को बाली सिंह ( किच्चा सुदीप ) की नजर लग जाती है। बाली खुशी को मार देता है। ऐसे में जब सालों बाद फिर से चुलबुल पांडे का सामना बाली से होता है तो क्या कुछ होता है, यही फिल्म की कहानी है।