28 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

‘दबंग 3’ का ‘हुड हुड दबंग’ टाइटल गाने का वीडियो हुआ आउट, मूंछों पर ताव देते हुए दिखाई दिए सलमान खान

'दबंग 3' के ' हुड हुड दबंग' का वीडियो हुआ रिलीज़ हुड हुड दबंग में मिला नया हुक स्टेप मूंछों पर ताव देते दिखाई दिए सलमान खान

less than 1 minute read
Google source verification

image

Shweta Dhobhal

Nov 15, 2019

'दबंग 3' का टाइटल गाने हुड हुड दबंग का वीडियो हुआ रिलीज़

'दबंग 3' का टाइटल गाने हुड हुड दबंग का वीडियो हुआ रिलीज़

नई दिल्ली। दबंग 3 (Dabangg 3) का टाइटल गाने 'हुड हुड दबंग' गाने का वीडियो रिलीज़ हो गया है। 'हुड हुड दबंग' (Hud Hud Dabangg) के इस गाने की वीडियो में फुल ऑन डांस और एंटरटेंनमेंट से भरी हुई है साथ ही इस वीडियो में सलमान खान (Salman Khan) हुड हुड दबंग का एक नया हुक स्पेट करते हुए दिखाई दे रहे हैं। 'दबंग 3' के टाइटल ट्रैक 'हुड हुड' के साथ चुलबुल पांडे एक नया ट्विस्ट ले कर आए हैं। इस गाने के ऑडियो पर ही 10 मिलियन बार देखा जा चुका गया है।

फिल्म 'दबंग 3' के एल्बम से सबसे पहले 'हुड हुड' का वीडियो रिलीज किया गया है जिसे देखकर फिल्म में नजर आने वाले एंटरटेनमेंट का अंदाजा लगाया जा सकता है! महेश्वर में 500 से अधिक बैकग्राउंड डांसर्स के साथ अहिल्या किले के घाटों पर फिल्माए गए, हुड हुड गाने में चुलबुल पांडे से जुड़ा वह सब कुछ है जिसे दर्शक देखना चाहते हैं. एंटरटेनमेंट, बोल्ड और भव्यता सब कुछ इस गाने में एक साथ देखने मिल रहा है। आकर्षक हुक स्टेप के अलावा, गाने में कुछ साहसी सीक्वेंस भी देखने मिल रहे हैं जिसने दर्शकों को फिल्म के प्रति अधिक जिज्ञासु कर दिया है।