26 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

डब्बू रतनानी 2021 कैलेंडर: सनी लियोन का हॉट पोज, इन सितारों ने भी फोटोज करवाए क्लिक

मशहूर सेलेब्रिटी फोटोग्राफर डब्बू रतनानी ने अपने 2021 के कैलेंडर के फोटोज को शेयर करना शुरू कर दिया है। फोटोग्राफर ने सनी लियोन का पोज शेयर किया है। इस फोटो में पिल्लर के सहारे खड़ी सनी ने खुद को एक बड़ी साइज की हैट से ढका हुआ है।

3 min read
Google source verification
sunny_leone.png

मुंबई। सेलेब्रिटी फोटोग्राफर डब्बू रतनानी ने हर बार की तरह इस साल भी अपना कैलेंडर जारी किया है। इस कैलेंडर के लिए फिल्म इंडस्ट्री की जानी-मानी हस्तियां पोज देती हैं। इस बार 2021 के कैलेंडर के लिए कई सितारे डब्बू के कैमरे के सामने पोज दे चुके हैं। इनमें अभिषेक बच्चन, विद्या बालन, विक्की कौशल, विजय देवरकोंडा और सनी लियोन के नाम शामिल हैं। सनी का दिया पोज लोगों को खूब पसंद आ रहा है और उनके पोज की चर्चा हो रही है।

पिछले साल डब्बू रतनानी के कैलेंडर के लिए शाहरुख खान, आलिया भट्ट, विद्या बालन, अनुष्का शर्मा, अक्षय कुमार, कियारा आडवाणी, विक्की कौशल और बच्चन परिवार ने पोज दिए थे। पिछली बार सनी लियोन ने अपने खास पोज में खुद को एक बड़ी किताब के पीछे छिपाया था।

यह भी पढ़ें : तीन लोगों ने मिलकर सनी लियोनी को पहनाई ड्रेस

गौरतलब है कि फिलहाल सनी लियोन रणविजय के साथ रियलिटी शो 'स्प्लिट्सविला' में नजर आ रही हैं। ''रागिनी एमएमएस 2', 'जिस्म 2', 'एक पहेली लीला' और 'हेट स्टोरी 2' जैसी मूवीज में काम कर चुकी सनी ने इस साल डिजिटल प्लेटफॉर्म पर भी काम किया है।

यह भी पढ़ें : 18 साल की उम्र से ही सनी लियोन को पता चला गया था कि वे बाइसेक्सुअल हैं

डब्बू रतनानी के 2021 के कैलेंडर के लिए स्टाइलिश पोज देते हुए बॉलीवुड एक्टर विक्की कौशल।

डब्बू रतनानी के 2021 के कैलेंडर के लिए क्लासिक पोज देते हुए बॉलीवुड एक्टर अभिषेक बच्चन।

डब्बू रतनानी के 2021 के कैलेंडर के लिए पोज देते साउथ स्टार विजय देवरकोंडा।

डब्बू रतनानी के 2021 के कैलेंडर के लिए पोज देती बॉलीवुड एक्ट्रेस तारा सुतारिया।

डब्बू रतनानी के 2021 के कैलेंडर के लिए पोज देती विद्या बालन।

( All Photos Credit : instagram/dabbooratnani/ )