
sapna chaudhari
गोविंदा के डांस के कॉपी कर 'डांसिग अंकल' के नाम से डब्बू उर्फ प्रोफेसर संजीव श्रीवास्त के एक के बाद एक डांस वीडियो सामने आ रहे हैं। उनका एक और वीडियो अब यूट्यूब पर तेजी से वायरल हो रहा है। बता दें कि इस बार वह गोविंद नहीं बल्कि हरियाणवी डांसर सपना चौधरी के आईकॉनिक सॉन्ग 'तेरी आंख्या का ये काजल...' पर थिरतकते और उनकी नकल करते नजर आ रहे हैं।
गोलमटोल से दिखने वाले डांसिंग अंकल को देखकर कोई इस बात का अंदाज नहीं लगा सकता कि वह इतने जानदार डांस भी कर सकते हैं। बता दें कि डब्बू अंकल का शादी में डांस करते हुए वीडियो ऐसा वायरल हुआ कि रातों-रात स्टार बन गए। यहीं नहीं उनके डांस वीडियो को देखकर बॉलीवुड के बड़े बड़े स्टार्स भी उनसे मिलने को बेताब हो गए। यहीं नहीं खुद सामने से सुनील शेट्टी ने उन्हें मिलने के लिए अपने घर पर बुलाया। इसके बाद उनका गोविंदा और सलमान खान से मिलने का बरसो पुरान सपना भी पूरा हुआ।
हाल ही में डब्बू अंकल ने सलमान के साथ गोविंदा से माधुरी दीक्षित के डांसिंग शो 'डांस दीवाने' के सेट पर मुलाकात की। जहां दोनों ने 'मैं से मीना से न साकी से...दिल बहलता है मेरा आपके आ जाने से' पर अपने सिग्नेचर स्टेप्स दिखाए।
Published on:
15 Jun 2018 05:57 pm
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
