13 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

‘तेरी आंख्या का यो काजल’ सॉन्ग पर नाचे ‘डांसिंग अंकल’, डांस देख भूल जाएंगे सपना चौधरी को

डब्बू अंकल का शादी में डांस करते हुए वीडियो ऐसा वायरल हुआ कि रातों-रात स्टार बन गए।

2 min read
Google source verification

image

Priti Kushwaha

Jun 15, 2018

sapna chaudhari

sapna chaudhari

गोविंदा के डांस के कॉपी कर 'डांसिग अंकल' के नाम से डब्बू उर्फ प्रोफेसर संजीव श्रीवास्त के एक के बाद एक डांस वीडियो सामने आ रहे हैं। उनका एक और वीडियो अब यूट्यूब पर तेजी से वायरल हो रहा है। बता दें कि इस बार वह गोविंद नहीं बल्कि हरियाणवी डांसर सपना चौधरी के आईकॉनिक सॉन्ग 'तेरी आंख्या का ये काजल...' पर थिरतकते और उनकी नकल करते नजर आ रहे हैं।

PICS: कभी बैकग्राउंड डांसर थी ये एक्ट्रेस, 'रेस 3' में निभा रही है लीड किरदार

सलमान की इन 5 फिल्मों ने पहले वीकेंड पर की ताबड़तोड़ कमाई, जानें किसने कितना कमाया

'रेस 3' के ये 7 दमदार डायलॉग्स मचा रहे हैं धमाल, व्हाट्सएप और फेसबुक पर हो रहे वायरल

सलमान और शाहरुख ने झगड़े के बावजूद किया इन 5 फिल्मों में कैमियो, जानें उन फिल्मों के नाम

गोलमटोल से दिखने वाले डांसिंग अंकल को देखकर कोई इस बात का अंदाज नहीं लगा सकता कि वह इतने जानदार डांस भी कर सकते हैं। बता दें कि डब्बू अंकल का शादी में डांस करते हुए वीडियो ऐसा वायरल हुआ कि रातों-रात स्टार बन गए। यहीं नहीं उनके डांस वीडियो को देखकर बॉलीवुड के बड़े बड़े स्टार्स भी उनसे मिलने को बेताब हो गए। यहीं नहीं खुद सामने से सुनील शेट्टी ने उन्हें मिलने के लिए अपने घर पर बुलाया। इसके बाद उनका गोविंदा और सलमान खान से मिलने का बरसो पुरान सपना भी पूरा हुआ।

आईफा में इस बार अपने संगीत का जदू बिखेरेंगे ये स्टार्स, जानें उनके नाम

जबरदस्त एक्शन-रियल स्टंट से भरी है सलमाना की 'रेस 3', जारी हुआ वीडियो







हाल ही में डब्बू अंकल ने सलमान के साथ गोविंदा से माधुरी दीक्षित के डांसिंग शो 'डांस दीवाने' के सेट पर मुलाकात की। जहां दोनों ने 'मैं से मीना से न साकी से...दिल बहलता है मेरा आपके आ जाने से' पर अपने सिग्नेचर स्टेप्स दिखाए।