
हॅालीवुड फिल्म 'हैंगओवर' के हिंदी रीमेक में ईशा गुप्ता और डेजी शाह निभाएंगे लीड किरदार
'दो लफ्जों की कहानी' ( do lafzon ki kahani ) के बाद एक बार फिर मशहूर फिल्म अभिनेता और फिल्ममेकर दीपक तिजोरी ( deepak tijori ) नई एडवेंचर थ्रिलर फिल्म 'टिप्सी' ( tipsy ) लेकर आ रहे हैं। इस फिल्म के लिए एक्ट्रेस डेजी शाह ( daisy shah ) और ईशा गुप्ता ( esha gupta ) को कास्ट किया गया है।
राजू चड्ढा और राहुल मित्रा द्वारा प्रोड्यूस की जा रही इस फिल्म के लिए पहले एक्ट्रेस लक्ष्मी राय ( laxmi rai ) को ईशा की जगह अप्रोच किया गया था, लेकिन पीठ पर लगी चोट के कारण एक्ट्रेस ने फिल्म में काम करने से इनकार कर दिया। वहीं फिल्म के लिए डेजी शाह से पहले मशहूर टीवी एक्ट्रेस शमा सिंकदर ( shama sikandar ) को कास्ट किया जाना था लेकिन अब यह स्टार कास्ट फाइनल की गई है।
'टिप्सी' फिल्म की शूटिंग 30 अक्टूबर से शुरू की जाएगी। मूवी की शूटिंग इंग्लैंड में की जाएगी। बताया जा रहा है कि मूवी का कॅान्सेप्ट हॅालीवुड फिल्म 'हैंगओवर' ( hangover ) से मिलता जुलता है।
'टिप्सी' की कहानी 5 किरदारों के ईर्द- गिर्द घूमेगी जो कि एक एडवेंचर पर जाते हैं और उनके साथ कुछ दिलचस्प घटनाएं घटती हैं। फिलहाल फिल्म के गाने पर काम चल रहा है। इस गाने में काएनात अरोड़ा, अलंकृति सहाय और नाजिया हुसैन जैसी अदाकाराएं नजर आएंगी।
Published on:
29 Sept 2019 12:53 pm
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
