
नई दिल्ली। पितृपक्ष के बाद नवरात्रि का समय अब नजदीक ही आने वाला है देश भर में लोग मां दुर्गा की पूजा की तैयारी करने के लिये जुट चुके हैं। इस बार 29 सितंबर यानि रविवार से नवरात्रि की शुरूआत होने वाली है। जगह जगह मां दुर्गा की स्थापना के लिये पंड़ाल सजाये जाने लगे है। इस खास मौके को अपने अंदाज में सेलिब्रेट करने में अपना बॉलीवुड भी पीछे नहीं रहा है। बॉलीवुड ने हर दौर के हिसाब से इसके गाने और मस्ती को फिल्मों और टीवी पर दिखाने की कोशिश की है, जिसे लोगों ने खूब सराहा है। और गानों के साथ एंजॉय भी किया है। इस नवरात्रि में आप इन गानों के साथ शामिल नवरात्रि में शामिल हो सकते हैं
1."उड़ी उड़ी जाये" फिल्म 'रईस'
इस बार की नवरात्रि में डांडिया के आयोजन में फिल्म 'रईस' के इस गाने "उड़ी उड़ी जाये" में आप अपना जलवा दिखा सकते है।
2."ओ शेरोंवाली' फिल्म 'सुहाग'
काफी समय से चला रहा महानायक अमिताभ बच्चन की फिल्म 'सुहाग ' का गाना "ओ शेरोंवाली" यदि नवरात्र में सुनने को ना मिले तो नवरात्रि अधुरी सी लगती है। इस गानों को नवरात्र में सुनने को लिये लोग सके आदी ही हो चुके है।
3."सजन रेडियो" फिल्म 'ट्यूबलाइट'
यदि आप इस नवरात्रि में गरबा करने के लिये थिरकना ही चाहते है तो इस बार सलमान खान की फिल्म 'ट्यूबलाइट' का गाना "सजन रेडियो" को अपने गरबा के आयोजनों में जरूर शामिल करें।
4."हे शुभारंभ" फिल्म 'काई पो छे'
गुजरात के ही बैकग्राउंड पर बनी फिल्म 'काई पो छे' का गाना फिल्म "हे शुभारंभ" का है। नवरात्रि में इस गाने को सुनकर आपका मन भी झूमने को करने लगेगा।
5."नगाड़े संग ढोल बाजे" फिल्म 'गोलियों की रासलीला: रामलीला'
फिल्म 'रामलीला' का गाना "नगाड़े संग ढोल बाजे" ये ऐसे ही आयोजनों के लिये अपना कब्जा जमा चुका है और इस बार के डांडिया में आप इन गानों में भी झूम सकते है।
6."ढोली तारो" फिल्म 'हम दिल दे चुके सनम'
कई सालों से फिल्म 'हम दिल दे चुके सनम' का गाना "ढोली तारो" गरबा के लिये पनी खास पहचान हुए है और इस बार भी यह अपनी जगह बनाये रखने वाला है इसमें कोई शक नहीं है।
7."राधा कैसे ना जले" फिल्म 'लगान'
आमिर खान की फिल्म 'लगान' का का गाना 'राधा कैसे ना जले" लंबे समय से गरबा समारोह में पनी धाक जमाये हुए है फिर इस बार क्यों नहीं। तैयार हो जाइये झूमने के लिये।
8.'ओ राधा तेरा ठुमका" फिल्म 'स्टूडेंट ऑफ द ईयर'
गरबा में पैपी नंबर पर खासा जोर रहता है तो जाहिर है 'स्टूडेंट ऑफ द ईयर' का सांग "राधा तेरा ठुमका" तो ऐसे मौकों पर बजाया ही जायेगा।
9.फिल्म 'लवयात्री' का पॅापुलर गाना 'चोगाड़ा तारा
2018 में आई फिल्म 'लवयात्री' का यह गाना 'चोगाड़ा तारा..हर किसी की पहली पसंद बना हुआ था इस नवरात्रि के गरबा में आप स गानें में जरूर थिरक सकते है।
10.."डिस्को डांडिया" फिल्म 'लव लव लव'
फिल्म 'लव लव लव' का गाना "डिस्को डांडिया" काफी समय से लोगों की पसंदीदा रहा है।
Updated on:
21 Sept 2019 11:31 am
Published on:
21 Sept 2019 11:29 am
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
