
sunny leone
एक बच्ची निशा कौर वेबर को अपने पति डेनियल वेबर के साथ गोद लेने वाली भारतीय-कनाडाई अभिनेत्री सनी लियोन का कहना है कि वह और उनके पति मिलकर व्यावहारिक एवं क्रियाशील अभिभावक हैं और अपनी बच्ची की परवरिश दोनों हर रोज मिलकर कर रहे हैं। सनी ने लैक्मे फैशन वीक विंटर/फेस्टिव 2017 के दौरान आईएएनएस से कहा, "उसे पाकर बहुत अच्छा लग रहा है। मैं और डेनियल मिलकर उसकी परवरिश करते हैं। हम उसे नहलाते हैं, उसकी नैपी बदलते हैं और उसे खिलाते हैं। जब वह जागती है, तब हम जागते हैं।"
सनी ने कहा "हम दोनों के बीच उसके कमरे में उसे 'गुड मॉर्निंग' कहने जाने के लिए होड़ रहती है। कभी-कभी कमरे में अंदर पहले जाने के लिए हम एक-दूसरे को धक्का भी दे देते हैं। हम सच में बेहद खुश हैं।"
सनी (36) ने महाराष्ट्र के लातूर से बच्ची को गोद लिया है और इस प्रक्रिया में उन्हें दो साल लग गए। अभिनेत्री ने बताया कि हम दोनों ने दो साल पहले गोद लेने का फैसला किया था, क्योंकि हम दोनों ही कई अलग-अलग अनाथालयों और आश्रयों के साथ जुड़े हुए हैं, खासकर सेंट कैथरीन होम के साथ।
सनी ने आगे कहा, "इन अनाथालयों व आश्रयों में बाल तस्करी से बचाई गई बच्चियां, एचआईवी पीडि़त बच्चे और अनाथ बच्चे रहते हैं, इनकी एक झलक भी आपके दिल को छू लेती है। ऐसे कई बच्चे हैं, जिन्हें माता-पिता की जरूरत है। हमारे दिल में और घर में इसके लिए जगह थी, इसलिए सब कुछ होता गया।" अभिनेत्री ने यहां फैशन शो में एक ब्रांड के ऑटम/विंटर कलेक्शन के लिए अभिनेता रणदीप हूडा के साथ रैंप वॉक किया।
फिल्म 'रईस' के गाने 'लैला मैं लैला' में शाहरुख खान के साथ नजर आ चुकीं अभिनेत्री ने बताया कि इस साल उनकी एक फिल्म 'तेरा इंतजार' आएगी और कुछ और प्रोजेक्ट हैं, जो प्रक्रिया में हैं।
हाल ही एक मोबाइल स्टोर के इनॉग्रेशन के सिलसिले में कोच्चि पहुंची सनी को देखने के लिए बड़ी संख्या में सडक़ों पर लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी थी। अभिनेत्री की कार धीरे-धीरे रेंग रही थी। जिस पर उन्होंने कहा था कि उनकी कार सच में 'प्यार के समुद्र' के बीच में है।
Published on:
21 Aug 2017 03:43 pm
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
