
danish zehen
इंडस्टी से एक बुरी खबर सामने आ रही है। बता दें कि एमटीवी के रियलिटी शो 'ऐस ऑफ स्पेस' में हाल ही में शामिल होने वाले यूट्यूबर ब्लॉगर दानिश जेहन एक दर्दनाम मौत का शिकार हुए हैं। दानिश की आज सुबह कार एक्सिडेंट में मौत हो गई है। दानिश के साथ ये हादस उस वक्त हुआ जब वह किसी की शादी से वापस आ रहे थे। महज 21 साल के दानिश की मौत से उनके परिवार वालोें के साथ उनके फैंस भी बुरी तरह से टूट चुके हैं।
View this post on InstagramLife imitates art far more than art imitates Life
A post shared by danish zehen ♠️ (@danish_zehen) on
वहीं 'बिग बॉस 11' के मास्टरमाइंड और एमटीवी रियलिटी शो 'ऐस ऑफ स्पेस' के होस्ट विकास गुप्ता भी काफी दुखी हैं। विकास गुप्ता ने सोशल मीडिया पर उनकी एक तस्वीर को पोस्ट करते हुए कैप्शन में लिखा, ' दानिश तू हमेशा जेहन में रहेगा, मैं दूसरे हाउसगेस्ट्स को कैसे बताऊ कि तुम अब वापिल नहीं आ रहे हो।'
आगे विकास गुप्ता ने लिखा, 'तुम Ace Of Space के कलर्ड हेयर किंग #Coolestbadboi हो। जब मैंने तुम्हें पड़े हुए देखा तो तुम बच्चे की तरह दिख रहे थे और ऐसा लग रहा था कि तुम अब बस उठने वाले हो। तुम काफी दूर चले गए, लेकिन तुम हमेशा मेरे जहन #Zehen में रहोगे। यह शब्द सिखाने के लिए तुम्हारा शुक्रिया।'
View this post on InstagramThe most worth-while thing is to try to put happiness into the lives of others.
A post shared by Danish Zehen ♠️ (@danish_zehen) on
View this post on InstagramI think it's cool to be smart, and I think it's sexy to be smart. #coolestbadboi #fambruh
A post shared by Danish Zehen ♠️ (@danish_zehen) on
दानिश के फैंस के लिए ये खबर किसी सदमे से कम नहीं है। हाल ही में दानिश को एमटीवी के मशहूर शो MTV Ace of Space में भी काम करने का मौका मिला था। दानिश सोशल मीडिया पर काफी सुर्खियों में रहते थे और उनके इंस्टाग्राम पेज पर 891k फॉलोअर्स हैं।
Published on:
21 Dec 2018 09:08 am
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
