
Danish Zehen death news mystery see what shilpa shinde say
फेमस यू-ट्यूबर (youtuber danish) और MTV Ace of Space शो के कंटेस्टेंट दानिश की मौत ने हर किसी को हैरान कर दिया है। महज 21 साल के दानिश एक शादी में गए थे और वहां से लौटते वक्त मुंबई के वाशी में उनका कार एक्सीडेंट (car accident) हो गया। अब हमारे बीच दानिश नहीं हैं लेकिन उनकी मौत को एक साजिश बताया जा रहा है।
जी हां, हाल में बिग बॅास 11( bigg boss 11) की विजेता टीवी एक्ट्रेस शिल्पा शिंदे (shilpa shinde) ने उनकी मौत का दुख जाहिर करते हुए ट्वीट किया। लेकिन इस ट्वीट में उन्होंने लिखा,' दानिश के मिस्टीरियस एक्सीडेंट पर भारी मन से श्रद्धांजलि। भगवान उनकी आत्मा को शांति दे।'
शिल्पा शिंदे का मानना है कि दानिश का एक्सीटेंड कोई गलती नहीं बल्कि सोची समझी साजिश थी। अब दानिश के एक्सीडेंट को लेकर उनके भाई ने चौंकाने वाला खुलासा किया है। हाल में मीडिया से बातचीत के दौरान उन्होंने बताया कि, 'हमारे ऊपर चारों ओर से दवाब बनाया जा रहा है कि हम यू-ट्यूब पर एक वीडियो अपलोड करे। ये दवाब हमारे ऊपर मौलाना बना रहे हैं। उनका कहना है कि दानिश गलत रास्ते पर चल पड़े थे और अल्लाह ने उन्हें सजा दी है। दानिश के जाने के दो दिन बाद ही हमारे घर मौलाना साहब आए थे और मां से ये वीडियो बनाने के लिए कहा। वो आज के युवाओं को संदेश देना चाह रहे थे कि दानिश के लाइफस्टाइल की वजह से अल्लाह ने उसे कर्मों की सजा दी है।'
इसके आगे भाई गुफरान ने कहा कि, 'मेरा भाई सिर्फ 21 साल का था और बहुत मासूम था। आज तक उसने ऐसा कोई काम नहीं किया जिसे अल्लाह के लिए पाप समझा जाए। मैं सिर्फ अल्लाह से दुआ कर सकता हूं कि वे उसे माफ कर दें।' गौरतलब है कि कुछ महीनों पहले ही दानिश को एक ग्रुप ने पीटा था क्योंकि वो एक मुस्लमान थे।
Published on:
27 Dec 2018 09:00 am
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
