
Danny Denzongpa with her Beautiful Wife Gawa Denzongpa and Daughter
Danny Denzongpa wife Gawa: बॉलीवुड अभिनेता डैनी डेंजोंग्पा तकरीबन 5 दशकों से बॉलीवुड पर राज करते आ रहें हैं। इन दिनों डैनी अपनी फिल्म 'ऊंचाई' को लेकर खूब सुर्खियां बटोर रहें हैं। इस फिल्म में वह अमिताभ बच्चन के साथ नजर आए थे। लेकिन इन दिनों उनकी वाइफ गावा डेंजोंग्पा (Gawa Denzongpa) की लेटेस्ट फोटो सोशल मीडिया पर छाई हुईं हैं। 200 से ज्यादा फिल्मों में अपनी शानदार एक्टिंग के लिए पूरी दुनिया में अपनी एक अलग ही पहचान बना चुके डैनी डेंजोंग्पा (Danny Denzongpa) अगले महीने 25 फरवरी को पूरे 75 साल के हो जाएंगे। हालांकि डैनी ने (Danny Denzongpa wife name) बॉलीवुड में ज्यादातर विलेन के रोल ही निभाएं हैं। इसलिए उन्हें कई लोग बॉलीवुड डॉन भी कहते हैं। अपने फिल्मी करियर में डैनी ने कई फिल्में की हैं, जिसमें उन्होंने दर्शकों का दिल जीत लिया और कई फिल्मों में अपने किरदारों से डराया भी है। लेकिन क्या आपको पता है कि रियल लाइफ में डैनी काफी शांत स्वभाव के इंसान हैं। वह अपनी लाइफ में उसूलों के बड़े पक्के हैं। आज तक आपने डैनी के बारे में कई खबरें सुनी होंगे, लेकिन उनकी हमसफर यानी की उनकी वाइफ गावा डेंजोंग्पा (Gawa Denzongpa) से जुड़ी कोई खबर नहीं सुनी है।
यह भी पढ़ें : VIDEO: इतनी ड्रामेबाज हैं राखी सावंत की अब विश्वास करना हुआ मुश्किल
डैनी की पत्नी गावा डेंजोंग्पा
आपको बता दें कि डैनी ने 1990 यानी की ठीक 33 साल पहले गावा में गावा से शादी रचाई थी। कई सूत्रों का तो यह भी कहना है कि डैनी की वाइफ सिक्किम की रानी हैं। डैनी की वाइफ गावा डेंजोंग्पा दिखने में बेहद खूबसूरत हैं।
यह भी पढ़ें : प्रियंका चोपड़ा ने बेटी मालती के साथ कराया पहला फोटोशूट, वायरल हुईं तस्वीरें
डैनी का परिवार
डैनी और गावा के दो बच्चे हैं, बेटी का नाम पेमा डेंजोंगपा (Pema Denzongpa) है और बेटे का नाम रिनजिंग डेंजोंगपा (Rinzing Denzongpa)। वैसे डैनी के घरवालों का कहना है कि उनकी बेटी बिलकुल अपनी मां की तरह दिखती हैं और बेटा पूरे तरह डैनी की तरह नजर आते हैं। डैनी के बेटे रिनजिंग बहुत ही जल्द बॉलीवुड में कदम रखने जा रहे हैं।
यह भी पढ़ें : राहा कपूर के नाना की हुई हार्ट सर्जरी, खबर सुन आलिया भट्ट और रणबीर कपूर...
यह भी पढ़ें : कृति की हॉटनेस देखकर पठान में दीपिका का अंदाज भूल जाएंगे आप
सूत्रों की माने तो गावा से शादी से पहले डैनी और परवीन बॉबी का कोई गहरा प्यार भरा रिश्ता था। लेकिन अफसोस की बात यह है कि दोनों का रिश्ता ज्यादा चला नहीं और इनके रिलेशन के 4 साल बाद ही दोनों का ब्रेकअप हो गया था। परवीन बॉबी के साथ ब्रेकअप के बाद ही डैनी ने गावा से शादी की थी। वैसे डैनी शुरू से ही एक सैनिक बनना चाहते थे, वह इंडियन आर्मी फोर्स ज्वाइन करना चाहते थे, लेकिन डैनी की मां की ख्वाहिश थी कि डैनी फिल्मों में काम करें। मां की ख्वाहिश के लिए डैनी ने फिल्मों की राह पकड़ ली। आज बॉलीवुड में डैनी जैसा कोई नहीं है।
यह भी पढ़ें : आज से शुरू है फिल्म पठान की एडवांस बुकिंग, यहां पर बुक करिए टिकट
Updated on:
21 Jan 2023 11:36 pm
Published on:
20 Jan 2023 03:08 pm
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
