24 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Dasara Box Office Collection : नानी की ‘दसरा’ का धमाल, चौथे दिन भी शानदार कलेक्शन

Dasara Box Office Collection Day 4: बॉक्स ऑफिस पर गर्दा उड़ा रही है नानी की फिल्म ‘दसरा’। इसका सबूत है फिल्म का शानदार कलेक्शन। करोड़ों की कमाई कर चुकी फिल्म को लेकर फैंस दे रहें हैं मजेदार रिएक्शन।

2 min read
Google source verification
dasara_box_office.jpg

Dasara Box Office Collection Day 4

Dasara Box Office Collection: 30 मार्च को अजय देवगन की फिल्म 'भोला' और नानी की फिल्म 'दसरा' एक साथ सिनेमाघरों में रिलीज हुई थीं। दोनों की फिल्मों के फैंस अलग पट्टी के हैं। अजय देवगन की फिल्म भोला को हिंदी पट्टी के लोग पसंद कर रहें हैं तो वहीं नानी की फिल्म दसरा तमिल पट्टी के लोगों को ज्यादा पसंद आ रही है। जहां एक ओर अजय की फिल्म ने थोड़ी धीमी शुरुआत की थी तो वहीं फिल्म ने अब जाकर वीकेंड पर अच्छा कलेक्शन बटोरा है, तो वहीं नानी की फिल्म दसरा पहले दिन से बॉक्स ऑफिस पर सफलता के झंडे गाड़ रही है। या यूं कह सकते हैं कि नानी की फिल्म ‘दसरा’ का क्रेज ऑडियंस के सिर चढ़कर चौथे दिन भी बोल रहा है। दमदार ओपनिंग के बाद फिल्म ने रविवार को भी बॉक्स ऑफिस पर शानदार कारोबार किया है। साउथ के टैलेंटेड एक्टर नानी की मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘दसरा’ को पूरे पांच भाषाओं में रिलीज किया गया था। फिल्म को ऑडियंस का ओपनिंग डे से ही शानदार रिस्पॉन्स मिल रहा है। चलिए जानते है कि ‘दसरा’ ने रिलीज के चौथे दिन यानी रविवार को टिकट खिड़की पर कितने करोड़ का कारोबार किया है।


श्रीकांत ओडेला ने 'दसरा' का निर्देशन किया है। फिल्म में 'नानी' (Nani), 'कीर्ति सुरेश' (Keerthy Suresh) और 'दीक्षित शेट्टी' (Dheekshith Shetty) ने लीड रोल निभाया है। नानी तो लोग प्यार से बुलाते है एक्टर का असली नाम है 'नवीन बाबू घन्टा' (Naveen Babu Ghanta)। फिल्म का प्लॉट तेलंगाना के वीरापल्ली गांव में सेट एक बदले की कहानी के इर्द-गिर्द घूमता है। फिल्म को श्री लक्ष्मी वेंकटेश्वर सिनेमाज ने प्रोड्यूस किया है। ‘दसरा’ (Dasara) का शानदार म्यूजिक संतोष नारायणन ने दिया है।

यह भी पढ़ें: इंडियन आइडल 13 के विजेता बने अयोध्या के ऋषि सिंह के अलावा कौन रहे शो के रनरअप, देखें पूरी लिस्ट

‘दसरा’ (Dasara Box Office Collection) में नानी की एक्टिंग की तो जमकर तारीफ हो ही रही है। तो वहीं फिल्म में नानी और कीर्ति सुरेश की रोमांटिक केमिस्ट्री भी ऑडियंस का दिल जीत रही है। ‘दसरा’ की कोरिग्राफी से लेकर इसके डायलॉग लोगों को बेहद पसंद आ रहे हैं। फिल्म में हर एक सीन बेहद शानदार है, और यही है कि फिल्म कहीं भी बोर नहीं करती। फिल्म के फर्स्ट हाफ से लेकर फिल्म के क्लाइमेक्स तक ये फिल्म ऑडियंस को जोड़े रखने का काम करती है। यही वजह है कि ‘दसरा’ को देखने के लिए सिनेमाघरों में ऑडियंस की भीड़ उमड़ रही है। तो चलिए आपको बताते है कि चौथे दिन फिल्म ने कितने का कलेक्शन किया है।


कमाई की बात करे तो ‘दसरा’ ने ओपनिंग डे से टिकट खिड़की पर शानदार कलेक्शन किया है। फिल्म को वीकेंड का भी भरपूर फायदा मिला है। ‘दसरा’ ने शनिवार को 12.1 करोड़ की कमाई की थी। तो वहीं अब फिल्म के रविवार की कमाई के भी शुरुआती आंकड़े आ गए हैं। सूत्रों की मानें तो नानी की फिल्म ‘दसरा’ ने रिलीज के चौथे दिन यानी रविवार को 13 करोड़ का कलेक्शन किया है। जबकि अजय देवगन (Ajay Devgn) की फिल्म भोला (Bholaa) ने चौथे दिन 14 करोड़ रुपये की बिजनेस किया है। इसी के साथ नानी की फिल्म की कुल कमाई अब 58.05 करोड़ रुपये हो गई है। तो वहीं अजय की फिल्म भोला का अबतक का कुल कलेक्शन 44.70 करोड़ रुपए हो गया है।

यह भी पढ़ें: अजय देवगन की ‘भोला’ को वीकेंड का मिला फायदा, चौथे दिन हुई शानदार कमाई