30 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बोनी कपूर के रिश्तों का सच आएगा सामने! बेटी अंशुला कपूर अपकमिंग किताब में करेंगी खुलासा

Anshula Kapoor Upcoming Book: निर्माता बोनी कपूर की पहली पत्नी की बेटी अंशुला कपूर अपकमिंग किताब में पारिवारिक खुलासा करने वाली हैं! इसके संकेत उन्होंने अभी से दे दिए हैं। प्रेस कॉन्फ्रेंस में उन्होंने बचपन से जुड़ी कई तरह की बातें बताई।

2 min read
Google source verification

image

Saurabh Mall

Feb 09, 2024

anshula_kapoor.jpg

Daughter Anshula will reveal family details in the upcoming book

Anshula Kapoor Upcoming Book: निर्माता बोनी कपूर की पहली पत्नी की बेटी अंशुला कपूर अपकमिंग किताब में पारिवारिक खुलासा करने वाली हैं! इसके संकेत उन्होंने अभी से दे दिए हैं। प्रेस कॉन्फ्रेंस में उन्होंने बचपन से जुड़ी कई तरह की बातें बताई। इस दौरान उनका दर्द साफ़ देखा जा सकता था। अंशुला कपूर अभिनेता अर्जुन कपूर की सगी बहन हैं। पिछले दिनों अर्जुन कपूर और उनकी बहन अंशुला कपूर ने मां मोना कपूर की 60वीं बर्थ एनिवर्सरी पर एक इवेंट का आयोजन किया था। इस दौरान दोनों भाई-बहन मां को याद करते हुए रोए थे।

अंशुला ने बातों ही बातों में कह दिया सब कुछ
अंशुला अब एक लेखक के रूप में सुर्खियों में छाने के लिए तैयार हैं। उनकी अपकमिंग बुक पेंगुइन रैंडम हाउस इंडिया द्वारा प्रकाशित होने वाली है। जिसमें उन्होंने अपने उतार-चढ़ाव वाले बचपन, अपनी मां को खोने के दर्द, सिंगल पेरेंट्स के साथ पले-बढ़े होने के दर्द, अपने शरीर के साथ लगातार संघर्ष और व्यक्तिगत विकास की यात्रा, जिसने उन्हें एक मुकाम तक पहुंचने में मदद की है, उसकी झलक पेश की है।
ऐसे में अब अंशुला की बातों से साफ लग रहा है, कि उन्हें पिता ‘बोनी कपूर’ का प्यार कम मिला है। शायद इसलिए ही वह सब कुछ किताब के जरिए कह रही हैं।

अंशुला ने आगे कहा, "यह किताब इस बात का सच्चा प्रतिबिंब है कि मैं कौन हूं और मैं आज जो हूं, उसके बनने तक की यात्रा इसमें बताई गई है। इसे लिखना मुख्य रूप रूप से चुनौतीपूर्ण और उत्साहवर्धक रहा है।
दुनिया के सामने अपनी भावनाओं के बारे में खुला होना हमेशा भयावह होता है। लेकिन पब्लिशिंग हाउस में उनके संपादक "हर कदम पर सबसे सहयोगी भागीदार" रहे हैं।
आगामी पुस्तक पर टिप्पणी करते हुए पेंगुइन रैंडम हाउस इंडिया की कार्यकारी संपादक, राधिका मारवाह ने कहा, ''अंशुला कपूर की आवाज ताजा और जोशपूर्ण है और मुझे उनके पहले काम को प्रकाशित करने पर बहुत गर्व है।

ये भी पढ़ें: सना खान अपनी ही वीडियो में हुईं ट्रोल, पानी पीने का दे रही थीं ज्ञान