बॉलीवुड

दर्शकों को रिझाने में नाकाम साबित हुई अजय देवगन की ‘दे दे प्यार दे’, पहले दिन कर सकती है इतने करोड़ की कमाई

फिल्म के ऑनलाइन बुकिंग की बात करें तो फिल्म को कुछ खास रिस्पांस मिलता नहीं दिख रहा है।

2 min read
May 17, 2019
de-de-pyaar-de-box-office-collection

इस हफ्ते सिनेमाघरों में कॉमेडी जोनर की फिल्म 'दे दे प्यार दे' ( De De Pyaar De ) ने दस्तक दी है। अजय देवगन, रकुल प्रीत और तब्बू स्टारर यह फिल्म एक 50 साल के शादी-शुदा आदमी के इर्द गिर्द घुमती है जो 26 साल की एक लड़की को दिल दे बैठता है।

अगर फिल्म के ऑनलाइन टिकट बुकिंग की बात करें तो फिल्म को कुछ खास रिस्पांस मिलता नहीं दिख रहा है। हालांकि फिल्म को 3750 से अधिक स्क्रीन्स मिले है जिसका उसे फायदा हो सकता है। इस लिहाज से माना जा रहा है कि फिल्म पहले दिन करीब 8 करोड़ का बिजनेस कर सकती है।

कहानी
फिल्म की कहानी की शुरुआत अजय देवगन के घर से होती है जहां वह अपने दोस्त की बैचलर पार्टी रखते हैं और यहां एंट्री होती है एक स्ट्रिप टीज की जो रकुल प्रीत होती हैं। लेकिन वो रियल में स्ट्रिप टीज नहीं होती है। वो तो दरअसल अपनी दोस्त के होने वाले पति का टेस्ट लेती है। बस यहीं से शुरू होती है अजय-रकुल का फ्लर्ट सेशन। दोनों फ्लर्ट करते-करते एक दूसरे को प्यार करने लगते हैं। फिर अजय, रकुल को अपने परिवार से मिलने लेकर जाते हैं, जहां से कहानी में आता है बड़ा ट्विस्ट। अब आगे क्या होता इसके लिए आपको खुद फिल्म देखनी होगी।

Published on:
17 May 2019 06:52 pm
Also Read
View All

अगली खबर