
DE DE PYAAR DE: 'स्टूडेंट...' के फ्लॉप होने का मिला अजय देवगन की फिल्म को फायदा, फर्स्ट वीकेंड पर कमाए इतने करोड़
आकिव अली निर्देशित कॉमेडी जोनर की फिल्म 'दे दे प्यार दे' ( De De Pyaar De ) ने इस शुक्रवार सिनेमाघरों में दस्तक दी है। फिल्म को धीरी शुरुआत के बाद अच्छा रिस्पांस मिला। जहां पहले दिन फिल्म ने 10.41 करोड़ रुपए तो वहीं दूसरे दिन 13.39 करोड़ की कमाई की। हाल में मूवी एनालिस्ट तरण आदर्श ने फिल्म के तीसरे दिन के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन के आंकड़े साझा किए।
तरण आदर्श ने ट्वीट करते हुए बताया कि फिल्म ने पहले वीकेंड को 14.74 करोड़ की कमाई की। इसी के साथ फिल्म की कमाई अब तक कुल 38.54 करोड़ रुपए हो गई है।
माना जा रहा है कि फिल्म इस हफ्ते अच्छी कमाई करेगी। खास तौर पर जब पिछले हफ्ते रिलीज हुई फिल्म 'स्टूडेंट ऑफ द ईयर' फ्लॉप के कगार पर पहुंच गई है। वहीं इससे पहले रिलीज हुई मल्टीस्टारर फिल्म 'कलंक' भी बॉक्स ऑफिस पर कुछ कमाल नहीं कर सकी। लंबे समय से सिनेमाघरों से अच्छी बॉलीवुड फिल्मों की अनुपस्थिति का अजय देवगन की फिल्म को फायदा पहुंच सकता है।
Published on:
20 May 2019 12:33 pm
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
