
de-de-pyaar-de-box-office-collection-day-4
पिछले हफ्ते अजय देवगन, तब्बू और रकुल प्रीत स्टारर फिल्म De De Pyaar De रिलीज हुई। कॉमेडी जोनर की इस फिल्म को दर्शकों से अच्छा रिस्पांस मिला। जहां पहले हफ्ते में इस फिल्म ने करीब 50 करोड़ की कमाई की वहीं दूसरे हफ्ते में भी इस फिल्म की अच्छी कमाई करने का सिलसिला बरकरार है।
मूवी एनालिस्ट तरण आदर्श ने हाल में इस फिल्म से जुड़े बॉक्स ऑफिस कलेक्शन के आंकड़े शेयर किए। ट्वीट करते हुए उन्होंने लिखा कि 'दे दे प्यार दे' को ठीक-ठाक कलेक्शन मिल रहा है। हालांकि फिल्म को अच्छी माउथ पब्लिसिटी मिली इस लिहाज से इस फिल्म को और भी अच्छा कलेक्शन करना चाहिए था। दूसरे हफ्ते के शुक्रवार को इस फिल्म ने 3.58 और शनिवार को 4.78 रुपए का कलेक्शन किया है। इसके साथ ही फिल्म ने अब तक कुल 69.41 करोड़ की कमाई कर ली है।
बता दें, इस हफ्ते पीएम नरेन्द्र मोदी और इंडियाज मोस्ट वाटेंड फिल्म रिलीज हुई है। इस फिल्म से भी अजय की फिल्म को चुनौती मिल रही है। देखना दिलचस्पा होगा कि इस वीकेंड को कौन सी फिल्म किसपर भारी साबित होती है।
Published on:
26 May 2019 12:46 pm
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
