5 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पुण्यतिथि: दुल्हन की तरह सजाया गया था स्मिता पाटिल का पार्थिव शरीर,’भीगी पलकें’से हुई विदा

स्मिता पाटिल(Smita Patil) की आज पुण्यतिथि है। 13 दिसंबर 1986 को स्मिता का निधन हो गया।

2 min read
Google source verification
smita_patil.jpeg

नई दिल्ली। स्मिता पाटिल(Smita Patil) वह नाम जिसे लो तो भुलाया जा सकता है ना ही हिंदी सिनेमा जगत कभी भूल पाएगा। क्योकि इस एक्ट्रेस ने भले ही फिल्म इंडस्ट्री काफी कम समय तक ही काम किया था लेकिन उन्होनें ऐसी छाप छोड़ी थी जिसे आज तक कोई पूरा नही कर पाया है। 10 सालों में इस एक्ट्रेस ने जिस तरह इंडस्ट्री में अपने पैर जमाये, हर कोई उनके स्टारडम से घबराने लगा। अपने सशक्त अभिनय से पहचान बनाने वाली स्मिता पाटिल(Smita Patil) की आज पुण्यतिथि है। महज 31 साल की उम्र में 13 दिसंबर 1986 को स्मिता का निधन हो गया। स्मिता (Smita Patil) की पुण्यतिथि पर आइए आपको बताते हैं कैसे थो उनके और राज बब्बर (Raj Babbar) के बीच के संबंध।

इस 'अनाड़ी' एक्टर ने जब अनजाने में भर दी थी करिश्मा की 'मांग

स्मिता पाटिल (Smita Patil) को जहां उनकी फिल्मों के लिए लोगों ने जितना सराहा था उससे कही ज्यादा एक्टर और पॉलिटिशियन राज बब्बर से जुड़े उनके सम्बन्ध को लेकर काफी आलोचना भी की गई। उनके बारे में लोगों ने यह तक कहा था कि उन्होंने राज बब्बर और नादिरा बब्बर(Raj Babbar) का घर तुड़वा दिया। यहां कर कि उनकी मां भी उनके इस रिश्ते को लेकर खिलाफ थी। इसे लेकर स्मिता की अपनी मां से अकसर कहा सुनी होती थी। स्मिता पाटिल की मां का कहना था कि जो स्मिता महिलाओं के अधिकार के लिए लड़नी आई वो किसी का घर कैसे तुड़वा सकती है। लेकिन राज बब्बर (Raj Babbar) से अपने रिश्ते को लेकर स्मिता ने मां की एक भी नहीं सुनी।

शूटिंग के दौरान बिगड़ गया मामला, एक्ट्रेस को जब असली पुलिस वालों ने घेरा

बताया जाता है कि राज बब्बर(Raj Babbar) और स्मिता पाटिल (Smita Patil) के बीच नज़दीकियां फिल्म 'भीगी पलकें' के दौरान बढ़ी थीं। 80 के दशक में ही यह दोनों लिव-इन-रिलेशनशिप में रहने लगे थे। जानकारी के मुताबिक राज बब्बर इस रिश्ते को बनाए रखने के लिये अपनी पत्नी नादिरा को तलाक देकर स्मिता से शादी करना चाहते थे, लेकिन ऐसा नहीं हुआ और वो स्मिता को वो धीरे धीरे अपने फ्रेंड सर्किल से भी दूर रखने लगे थे।
स्मिता पाटिल हमेशा कहती थीं- जब मर जाऊंगी तो मुझे सुहागन की तरह तैयार करना। मरने के बाद उनकी अंतिम इच्छा के मुताबिक स्मिता के शव का सुहागन की तरह मेकअप किया गया था। कई लोग ऐसा कहते हैं कि उन्हें इस बात का अंदाजा था कि वो ज़्यादा नहीं जी पाएंगी। (प्रतीक बब्बर) बच्चे को जन्म देते वक्त हुई दिक्कतों के चलते 13 दिसंबर को उनका निधन हो गया था।