उन्हें लगा कि उनके फैंस को यह सब पसंद नहीं आएगा और वह अपनी छवि को लेकर काफी परेशान हो गई थीं।
आजकल बॉलीवुड फिल्मों में बोल्ड सीन होना आम बात हो गई है। अभिनेत्रियां भी बोल्ड सीन देने में गुरेज नहीं करती। लेकिन पहले ऐसा नहीं था। 70—80 के दशक में किसी अभिनेत्री के द्वारा बोल्ड सीन देना बड़ी बात मानी जाती थी। अभिनेत्री स्मिता पाटिल ने भी ऐसे दृश्यों से दूरी बनाई थी लेकिन एक फिल्म में उन्हें साड़ी पहनकर बारिश में शूट करना था। इस सीन के बाद वह काफी परेशान हो गई थीं। स्मिता पाटिल आज ही के दिन बहुत कम उम्र में इस दुनिया को अलविदा कह गई थीं। इस मौके पर आज हम आपको उनसे जुड़ा एक रोचक किस्सा बताने जा रहे हैं।
पहली कमर्शियल फिल्म में अमिताभ के साथ बोल्ड सीन:
किस्सा 1982 में आई फिल्म 'नमक हलाल' से है। फिल्म 'नमक हलाल' को प्रकाश मेहरा ने डायरेक्ट किया था। फिल्म में अमिताभ और स्मिता पाटिल लीड रोल में थे। वैसे तो स्मिता पाटिल उस समय ज्यादातर आर्ट फिल्मों में सादे रोल करती थी। फिल्म 'नमक हलाल' उनकी पहली कमर्शियल फिल्म थी। हालांकि स्मिता इस फिल्म में भी साड़ी में ही नजर आई थीं लेकिन फिल्म में एक बोल्ड गाना था।
गाना शूट करने में असहज हो गई थीं:
इस फिल्म में एक गाना था 'आज रपट जाएं तो..'। यह गाना बारिश में फिल्माया जाना था। इस गाने को लेकर स्मिता काफी असहज हो गई थीं। गाना अमिताभ और स्मिता पर फिल्माया जाना था। ऐसे में अमिताभ ने उनकी झिझक को दूर करने के लिए स्मिता से काफी देर बात की। दरअसल गाने में स्मिता को बरसात में भीगी साड़ी में अमिताभ के साथ रोमांटिंक डांस करना था।
शूट के बाद पूरी रात रोती रही थीं स्मिता:
अमिताभ के समझाने के बाद स्मिता ने गाना शूट तो कर लिया लेकिन शूटिंग के बाद उन्हें लगा कि उनसे गलती हो गई है। उन्हें लगा कि उनके फैंस को यह सब पसंद नहीं आएगा और वह अपनी छवि को लेकर काफी परेशान हो गईं। इसी बात को लेकर वह पूरी रात रोती रही।
शूटिंग करने से कर दिया था मना:
जब अगले दिन स्मिता सेट पर पहुंची तो अमिताभ उनकी हालत देखकर माजरा समझ गए। अमिताभ ने उनको काफी समझाया लेकिन स्मिता ने आगे से कमर्शियल फिल्मों में काम ना करने और ऐसे सीन ना करने का मन बना लिया। उन्होंने तो फिल्म की शूटिंग भी करने से मना कर दिया था लेकिन अमिताभ के समझाने के बाद फिल्म की शूटिंग पूरी की।