8 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

इस एक्ट्रेस पर जान छिड़कते थे देव आनंद, अंगूठी लेकर गए महबूबा के पास तो उसने फेंक दी अंगूठी…दर्द से भरी है ये प्रेम कहानी

देव आनंद ( dev anand ) की प्रेम कहानी।

2 min read
Google source verification

मुंबई

image

Riya Jain

Dec 03, 2019

इस एक्ट्रेस पर जान छिड़कते थे देवानंद, अंगूठी लेकर गए महबूबा के पास तो उसने फेंक दी अंगूठी...दर्द से भरी है ये प्रेम कहानी

इस एक्ट्रेस पर जान छिड़कते थे देवानंद, अंगूठी लेकर गए महबूबा के पास तो उसने फेंक दी अंगूठी...दर्द से भरी है ये प्रेम कहानी

हिंदी सिनेमा में तकरीबन छह दशक तक राज करने वाले मशहूर एक्टर देव आनंद ( Dev Anand ) ने आज के दिन यानी 3 दिसंबर, 2011 को उन्होंने अंतिम सांस ली थी। हिंदी सिनेमा में देव साहब का योगदान कभी नहीं भुलाया जा सकता है। तो आज इस खास मौके पर आई जानते हैं उनकी लव स्टोरी।

एक दौर ऐसा था जब देव आनंद पर लड़कियां मरती थी। लेकिन देव आनंद का दिल तो किसी और के लिए धड़कता था। वो थी उस जमाने की जानी- मानी एक्ट्रेस सुरैया बेगम। अपनी आत्मकथा 'रोमांसिग विद लाइफ' में देव आनंद ने बताया था कि, 'काम के दौरान सुरैया से मेरी दोस्ती गहरी होती जा रही थी। धीरे-धीरे ये दोस्ती प्यार में तब्दील हो गई। एक दिन भी ऐसा नहीं बीतता था जब हम एक दूसरे से बात ना करें। अगर आमने-सामने बात नहीं हो पा रही हो तब हम फोन पर घंटों बात करते रहते थे। जल्द ही मुझे समझ आ गया कि मुझे सुरैया से प्यार हो गया है।'

एक्टर ने आगे बताया था, 'लेकिन सुरैया की नानी इस प्रेम कहानी में सबसे बड़ी अड़चन थीं। सुरैया के घर में नानी की इजाजत के बगैर कुछ भी नहीं होता था। हमारी प्रेम कहानी की वो विलेन थीं। इसकी सबसे बड़ी वजह थी कि सुरैया मुस्लिम थीं जबकि मैं हिंदू।'

देव आनंद कहा था कि 'सुरैया के लिए मैंने सगाई की अंगूठी खरीदी। मैं अंगूठी लेकर सुरैया के पास पहुंचा लेकिन उन्हें पता नहीं क्या हुआ उन्होंने मेरी दी हुई अंगूठी समुद्र में फेंक दी। मैंने कभी नहीं पूछा कि आखिर उन्होंने ऐसा क्यों किया। मैं वहां से चला आया। इस तरह से देव आनंद और सुरैया के प्रेम में मजहब दीवार बनकर आड़े आ गया और दोंनो ने फिर कभी एक दूसरे से मुलाकात नहीं की।