16 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

दीपिका की पद्मावत बन सकती है इन फिल्मों के लिए मुसीबत..

फिल्म 26 जनवरी या फिर 9 फरवरी को रीलीज हो सकती है।

2 min read
Google source verification

image

Amit Kumar Singh

Jan 05, 2018

padmavati padman-and-pari

padmavati padman-and-pari

पिछले साल की सबसे ज्यादा विवादों में रही फिल्म पद्मावती को जैसे ही सेंसर बोर्ड से हरी झंडी मिली, वैसे ही कई दूसरी फिल्मों के लिए मुसीबत बढ़ गई। माना जा रहा है कि अब फिल्म 26 जनवरी या फिर 9 फरवरी को रीलीज हो सकती है। अगर ऐसा होता है तो पद्मावत(पद्मावती) दूसरी फिल्मों के समीकरण खराब कर सकती है। जिसमें अक्षय कुमार की 'पैडमैन' और अनुष्का शर्मा की 'परी' शामिल है।

रणबीर कपूर नहीं बल्कि ये हैं दीपिका के पहले बॉयफ्रेंड..

बता दें कि अक्षय कुमार की साल की मोस्ट अवेटेड फिल्म पैडमैन इस रिपब्लिक डे के सप्ताह में रीलीज हो रही है। फिल्म को लेकर अक्षय कुमार और टिवकंल खन्ना दोनों ही काफी उत्साहित है।लेकिन अगर संजय लीला भंसाली की फिल्म पद्मावत भी इसी समय पर रीलीज होती है तो अक्षय कुमार की फिल्म को ये काफी नुकसान पहुंचा सकती है और अगर ये फिल्म 9 फरवरी को रीलीज होती है तो ये नुकसान अनुष्का शर्मा की फिल्म परी को उठाना पड़ सकता है। दरअसल पद्मावत फिल्म के रीलीजिंग को लेकर 2 तारीख चर्चा में आ रहीं हैं। पहली है 26 जनवरी और दूसरी है 9 फरवरी।

इस फिल्म को लेकर कुछ राजपूत गुटों जैसे 'करनी सेना' ने आपत्ति जताई थी। उनका कहना था कि फिल्म की कहानी रानी 'पद्मवाती' पर फिल्माई गई है। फिल्म में कुछ अंतरंग सीन्स पद्मावती का खिलजी के साथ भी फिल्माय गया है जो इतिहास के साथ एक खिलवाड़ है। इसके बाद विवाद बढ़ता गया,कुछ राज्यों में तो फिल्म बैन भी कर दी गई। विवाद को बढ़ता देख फिल्म निर्माताओं ने फिल्म की रीलीजिंग डेट को आगे बढ़ा दिया। पहले फिल्म को 1 दिसंबर को रीलीज होना था।

अब सेंसर बोर्ड ने इस बार फिल्म को U/A सर्टिफिकेट के साथ पास कर दिया है। साथ ही फिल्म में कुछ बदलाव भी बताए जिसके बाद फिल्म का टाइटल 'पद्ममावती' से 'पद्ममावत' हो गया। संजय लीला भंसाली की इस फिल्म में दीपिका पादुकोण , पद्मावती के किरदार में है शाहिद कपूर , राजा रतन सिंह और रणवीर सिंह , अलाउद्दीन खिलजी के रोल में। फिल्म के गानों से लेकर फिल्म का ट्रेलर पहले ही हिट हो चुका है।

पदमावत फिल्म को लंबे विवाद के कारण काफी पब्लिसिटी मिल चुकी है। दर्शकों में इस फिल्म को देखने को लेकर काफी दिलचस्पी है। तो ऐसे में कोई भी फिल्म संजय लीला भंसाली की फिल्म पद्मावत से भिड़ने की नहीं सोच सकती।