16 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

रामलीला से लेकर पद्मावती तक..जब भी रणवीर संग आई दीपिका, मचा बवाल

इन दिनों दीपिका की फिल्म पद्मावती विवादों में चल रही है।

2 min read
Google source verification

image

Amit Kumar Singh

Jan 05, 2018

deepika padukone birthday

deepika padukone birthday

आज बॉलीवुड की टॉप अदाकाराओं में शुमार दीपिका पादुकोण का 32 वां बर्थडे है। फेमस बैडमिन्टन प्लेयर प्रकाश पादुकोण की बेटी ने बैडमिन्टन ना चुनकर एक्टिंग को गले लगाया। 10 साल के अपने एक्टिंग करियर में दीपिका ने कई उतार चढाव देखे हैं। 2007 से ओम शांति ओम से करियर की शुरुवात करने वाली दीपिका के करियर में कई ऐसी Controversies हो चुकी है जिसने दीपिका को हमेशा परेशान किया है लेकिन दीपिका हर बार इन मुसीबतों से बाहर निकली हैं।

फिल्मों पर विवाद-
दीपिका पादुकोण की कई फिल्में विवादों में फंस चुकी है। आज कल पद्मावती को लेकर दीपिका की फिल्म सुर्खियों में छायी हुई है। इस फिल्म में दीपिका मुख्य किरदार में हैं। इस फिल्म को लेकर दीपिका को जान से मारने की भी धमकी मिल चुकी है। इससे पहले भी दीपिका की फिल्म 'राम लीला' को लेकर बवाल मचा था। इस फिल्म के चक्कर में दीपिका गिरफ्तार होते होते बची थी।दीपिका की एक और फिल्म बाजीराव मस्तानी भी विवादों में फंस चुकी है बात दे कि इस फिल्म पर भी इतिहास के साथ साथ छेड़छाड़ करने का आरोप लग चुका है। दिलचस्प पहलू ये है कि जब जब दीपिका, रणबीर सिंह के साथ ऑन स्क्रीन आई उस फिल्म पर बवाल ही मचा है, लेकिन दूसरा पहलू ये भी है कि हर बार फिल्म हिट भी हुई है।

रणबीर कपूर-

दीपिका का नाम सबसे ज्यादा रणबीर कपूर के साथ उनके रिश्तों को लेकर उछाला गया। सच भी था कि दीपिका एक लंबे समय तक रणवीर कपूर के साथ रिलेशनशिप में रहीं थी। पब्लिकी दोनों ने इस बात को माना भी था, लेकिन ऐसा कुछ हुआ कि ये रिलेनशनशिप ओर आगे नहीं बढ़ पायी। दोनों के ब्रेकअप की खबरे मीडिया में उठने लगी। कुछ दिनों में ये बात साबित भी हो गयी। पूरा बॉलीवुड इस बात से socked था।

क्लीवेज विवाद-
अंग्रेजी के एक अखबार ने दीपिका के क्लीवेज को लेकर अपनी हेडलाईन दे दी। इसपर दीपिका ने तुरंत ही अपने टिवट्टर अकांउट से अपना विरोध दर्ज कराया।दीपिका ने उस अखबार के जरिये पूरे मीडिया में चली रही इस तरह की पत्रकारिता पर ही सवाल खड़े कर दिया था । दीपिका ने अखबार को दिए एक जवाब में लिखा था - 'कि हां मैं महिला हूं, मेरे पास ब्रेस्ट है और क्लीवेज भी, क्या इससे आपको कोई दिक्कत है?' दीपिका के इस रुख के बाद उन्हें पूरे बॉलीवुड से सोपर्ट मिलने लगा था। सोशल साइटों पर #standWithDeepika ट्रेंड करने लगा था।

सिद्धार्थ माल्या-

दीपिका का नाम किंगफिशर के मालिक के बेटे सिद्धार्थ माल्या से भी जुड़ चुका है। इन दोनों को कई बार आई. पी .एल मैचों के दौरान साथ देखा गया था। एक टीवी शो के दौरान सिद्धार्थ ने ये बात कबूली भी थी। लेकिन जैसे जैसे माल्या परिवार दिक्कतों में फंसती गई वैसे वैसे इनका रिश्ता भी खत्म हो गया।