मुंबई। इन दिनों हॉलीवुड में बॉलीवुड की दो अभिनेत्रियों की चर्चा जोरों पर हैं। एक हैं दीपिको पादुकोण और दूसरी हैं प्रियंका चोपड़ा। अभिनेत्री दीपिका पादुकोण फिल्म एक्सएक्सएक्स: रिटर्न ऑफ जेंडर केज से हॉलीवुड में डेब्यू करने जा रही हैं। पिछले काफी माह से वो इस फिल्म की शूटिंग में व्यस्त हैं। यही वजह है कि एक अंतराल के बाद इस फिल्म से जुड़ी खबरे और फोटो वायरल होती रहती हैं।बता दें कि हाल ही इस फिल्म की शूटिंग के दौरान दीपिका की कई नई तस्वीरें सामने आई हैं, जिसमें वह फिल्म के स्टारकास्ट के साथ एक्शन अवतार में नजर आ रही हैं। इस फिल्म की शूटिंग अब लगभग पूरी हो चुकी है, लेकिन इन दिनों फाइनल एक्शन सीक्वेंस की शूटिंग हो रही है। इसी चलते दीपिका को फिल्म के दूसरे स्टार कास्ट के साथ आउटडोर शूट पर देखा गया।