दीपिका एक फिल्म में मुंबई माफिया क्वीन सपना दीदी की भूमिका निभाने वाली हैं। फिल्म निर्माता-निर्देशक विशाल भारद्वाज इस फिल्म की तैयारियों में लगे थे लेकिन उन्होंने ही यह घोषणा की कि वह फिल्म को आगे बढ़ा रहे हैं। इसका कारण बताते हुए उन्होंने सोशल मीडिया पर लिखा कि दीपिका की पीठ की चोट के कारण उन्हें फिल्म आगे बढ़ानी पड़ रही है।