
deepika padukone biography birthday special
बॅालीवुड इंडस्ट्री की जानी-मानी एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण कल अपना 33वां birthday मनाने जा रही हैं। डिंपल गर्ल के नाम से मशहूर Deepika Padukone आज देश की बेहतरीन अदाकाराओं में से एक हैं। उनका नाम देश ही नहीं बल्कि विदेश में भी काफी मशहूर हैं। उनकी एक्टिंग के साथ-साथ लोग उनकी खूबसूरती के भी कायल हैं। कोपेनहेगन, डेनमार्क में जन्मी दीपिका के पिता का नाम प्रकाश पादुकोण है। वे देश के मशहूर बैडमिंटन खिलाड़ी रहे हैं। वहीं उनकी मां का नाम उज्जवला है। उनकी एक छोटी बहन हैं जिनका नाम अनीशा है। पेशे से वे एक गोल्फ प्लैयर हैं। दीपिका ने पिछले साल, 2018 के 14 और 15 नवंबर को अपने कथित बॅायफ्रेंड और बॅालीवुड इंडस्ट्री के मशहूर स्टार ranveer singh से शादी की। साथ ही इसी साल फोर्ब्स इंडिया की सबसे अमीर सेलिब्रिटीज 2018 की टॅाप 100 लिस्ट में दीपिका ने चौथा स्थान हासिल कर अपने कॅरियर में एक नया रिकॅार्ड कायम किया। तो आज हम इसी नामचीत अभिनेत्री की जिंदगी के बारे में कुछ खास बातें जानेंगे।
पर्सनल लाइफ
दीपिका पादुकोण ने अपने 12वीं तक की पढ़ाई बैंगलोर के सोफिया हाई स्कूल से पूरी की। इसके बाद आगे की पढ़ाई एक्ट्रेस ने माउंट कैरमल कॉलेज में की। समाजशास्त्र में बी.ए. की डिग्री के लिए उनका दाखिला इंदिरा गांधी नेशनल ओपेन यूनिवर्सिटी में भी हुआ था लेकिन दीपिका ने पढ़ाई छोड़ मॉडलिंग की ओर रूख कर लिया। बता दें वे बचपन से ही अपने पिता की तरह बैंडमिंटन खेल में रूचि रखती थीं। उन्होंने राष्ट्रीय स्तर पर बैंडमिंटन खेला है। हालांकि दीपिका पादुकोण ने 10वीं कक्षा में ही एक्ट्रेस बनने का ख्वाब देख लिया था। अंत में एक्ट्रेस ने मॅाडलिंग करने का फैसला किया।
आपको जानकर हैरानी होगी कि पहले दीपिका हिंदी सिनेमा में फिल्म सांवरिया से कदम रखने जा रही थी, लेकिन आखिरी मौके पर संजय लीला भंसाली ने सोनम कपूर को फिल्म के लिए साइन कर लिया। इसके बाद दीपिका ने फिल्म ओम शांति ओम साइन की। दीपिका पादुकोण की लव लाइफ के बारे में बात करें तो फिल्म बचना ए हसीनो के सेट पर एक्ट्रेस को बॅालीवुड स्टार रणबीर कपूर से प्यार हो गया। दोनों कई साल तक रिलेशनशिप में रहे। लेकिन कुछ पर्सनल कारणों की वजह से दोनों का ब्रेकअप हो गया। उन दिनों दीपिका ड्रिप्रेशन का शिकार हो गई थीं। इसके बाद संजय लीला भंसाली फिल्म गोलियों की रासलीला-रामलीला के दौरान उनकी मुलाकात रणवीर सिंह से हुई। इस दौरान दोनों की दोस्ती हुई और ये दोस्ती देखते ही देखते प्यार में बदल गई। दीपिका और रणवीर ने करीब 5 साल एक दूसरे को डेट किया और फाइनली इस जोड़े ने साल 2018 में शादी कर ली।
प्रोफेशनल लाइफ
दीपिका पादुकोण ने मॉडलिंग के कारण अपनी पढ़ाई छोड़ दी थी। इसके बाद दीपिका ने फिल्मों में ट्राई किया। उन्होंने हिमेश रेशमियां की एल्बम आप का सुरूर के एक गाने नाम है तेरा में पहली बार अभिनय किया। इसके बाद साल 2006 में दीपिका ने अभिनेता उपेन्द्र के साथ कन्नड़ फिल्म ऐश्वर्या में काम किया। 2007दीपिका में दीपिका की किस्मत चमकी और उन्होंने बॅालीवुड के बादशाह शाहरुख खान के साथ फिल्म 'ओम शांति ओम' से हिन्दी फिल्मी कॅरियर की शुरूआत की। इस फिल्म ने बॅाक्स ऑफिस पर खूब प्रशंसा बटोरी। साथ ही फिल्म में दीपिका की एक्टिंग के भी खूब सराहा गया। हालांकि दीपिका का शुरुआती कॅरियर कुछ खास नहीं रहा। फिल्म 'ओम शांति ओम' के बाद एक्ट्रेस ने बचना ए हसीनो, चांदनी चौक टू चाइना जैसी फिल्में की जो बॅाक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाईं। लेकिन 2009 में आई फिल्म लव आजकल से एक्ट्रेस ने तारीफें बटोरना शुरू किया। इसके बाद एक्ट्रेस ने हाउसफुल, आरक्षण, कॅाकटेल, देसी बॅायज, ब्रेक के बाद जैसी कई फिल्मों में काम किया। लेकिन साल 2013 में आई फिल्म ये जवानी है दीवानी और चैन्नई एक्सप्रेस एक्ट्रेस के कॅरियर की शानदार फिल्में साबित हुईं। दीपिका आजतक भी ये जवानी है दीवानी को अपने कॅरियर की बेस्ट फिल्म मानती हैं।
इसके बाद एक्ट्रेस ने कॅरियर में वो उड़ान भरी जिसके बारे में कोई सोच भी नहीं सकता। दीपिका ने पीकू, संजय लीला भंसाली की फिल्म रामलीला, बॅाजीरॅाव मस्तानी और पद्मावत जैसी फिल्मों से हिंदी सिनेमा पर अपनी गहरी छाप छोड़ दी। इन फिल्मों के अलावा एक्ट्रेस ने हॅालीवुड फिल्म xXx: रिटर्न ऑफ जेंडर केज से दुनियाभर में नाम कमाया। इस फिल्म में उनके साथ विन डीजल, चीनी कुंग फू स्टार डॉनी येन ने भी काम किया। दीपिका पादुकोण के अाने वाली फिल्म की बात करें वह जल्द ही मेघना गुलजार की एसिड अटेकर लक्ष्मी अग्रवाल पर बनने जा रही फिल्म 'छपाक' में नजर आएंगी।
Published on:
04 Jan 2019 11:50 am
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
