25 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

यौन संबंध न बनाने पर चाचा ने जवान भतीजी पर फेंका एसिड, ‘छपाक’ से पहले बड़े पर्दे पर रिलीज होगी ये दर्दनाक कहानी

दीपिका की फिल्म से एक हफ्ते पहले इसी मुद्दे पर बनी एक और फिल्म 'एसिड' ( acid ) भी सिनेमाघरों में रिलीज होगी।

2 min read
Google source verification

मुंबई

image

Riya Jain

Dec 16, 2019

यौन संबंध न बनाने पर चाचा ने जवान भतीजी पर फेंका एसिड, 'छपाक' से पहले बड़े पर्दे पर रिलीज होगी ये दर्दनाक कहानी

यौन संबंध न बनाने पर चाचा ने जवान भतीजी पर फेंका एसिड, 'छपाक' से पहले बड़े पर्दे पर रिलीज होगी ये दर्दनाक कहानी

एसिड अटैक पीड़ित पर आधारित कहानी 'छपाक' ( chapaak ) 10 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। इसमें एसिड अटैक सर्वाइवर लक्ष्मी अग्रवाल की कहानी को दिखाया जाएगा। हाल में फिल्म का ट्रेलर जारी हुआ है जिसमें एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण ( Deepika Padukone ) लीड किरदार अदा कर रही हैं। लेकिन दीपिका की फिल्म से एक हफ्ते पहले इसी मुद्दे पर बनी एक और फिल्म 'एसिड' ( acid ) भी सिनेमाघरों में रिलीज होगी। इसका निर्देशन प्रियंका सिंह ( priyanka singh ) ने किया है।

एसिड अटैक पीड़िता रुहाना बनी प्रियंका

फिल्म पर बात करते हुए प्रियंका कहती हैं कि जब हमने अपनी फिल्म खत्म की, तब हमें पता चला कि हमसे एक हफ्ते बाद ही दीपिका की भी फिल्म आने वाली है। हालांकि मुझे पता है कि हमारी कहानी अलग है। प्रियंका सिंह अपनी फिल्म में एसिड अटैक पीड़िता रुहाना का किरदार भी निभा रही है। जिस तरह से छपाक एसिड अटैक सर्वाइवर लक्ष्मी अग्रवाल की कहानी है, बिलकुल वैसे ही 'एसिड' उत्तर प्रदेश की एक सच्ची घटना पर आधारित है जिसमें चाचा ने अपनी जवान भतीजी पर एसिड से हमला किया था।

फिल्म में वास्तविक दिखाने का प्रयास

पीड़िता के नाम का जिक्र किए बगेर निर्देशक ने कहा कि हमें कहानी का विचार समाज में ऐसे मुद्दों पर हो रही बातों से आया। हमने दृश्यों को प्रभावी बनाने के लिए उन्हें नाटकीय ढंग से शूट नहीं किया है बल्कि जैसा हुआ उसको वैसा ही दिखाने का प्रयास किया है। 'छपाक' में लक्ष्मी के किरदार ने बहुत ज्यादा लोगों का ध्यान आकर्षित किया, लेकिन उसके जैसी दुनिया में बहुत सी लड़कियां हैं जिनकी कहानी एक जैसी ही है। हमें ऐसे लोगों का दिमाग पढ़ना होगा जो ऐसा जघन्य अपराध करते हैं।