
Deepika Padukone
नई दिल्ली: बॉलीवुड की टॉप एक्ट्रेसेज़ में से एक दीपिका पादुकोण सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। हालांकि न्यू ईयर के मौके पर उन्होंने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से सारी पोस्ट डिलीट कर दी थीं। लेकिन अब वह इस पर खासा एक्टिव रहती हैं। हाल ही में अब दीपिका ने एक सेशन रखा, जिसमें उन्हें फैंस द्वारा सवालों का तस्वीरों के जरिए जवाब देने थे।
ऐसे में एक फैन ने दीपिका से पूछा कि वह अपनी फैमिली में सबसे ज्यादा किसके करीब हैं। ऐसे में उन्होंने पति रणवीर सिंह और छोटी बहन अनीशा की फोटो शेयर कर जवाब दिया। बहन के साथ दीपिका ने जो तस्वीर शेयर की है, इसमें अनीशा उन्हें पीछे से हग करती हुई नजर आ रही हैं। वहीं, रणवीर के साथ वाली तस्वीर में दीपिका उन्हें किस करती हुई दिख रही हैं।
इसके साथ ही फैंस ने इस सेशन में उनसे तरह-तरह के सवाल किए। एक ने उनसे पूछा कि वह कैमरे के सामने पहले बार कब आई थीं। इस पर दीपिका ने अपनी बचपन की बेहद ही प्यारी तस्वीर शेयर की, जिसमें वह साइकिल में बैठी हुई नजर आ रही थीं। तस्वीर में उनकी स्माइल सबका ध्यान अपनी ओर खींच रही है।
इसके अलावा एक फैन ने उनसे पूछा कि आपने आखिरी बार गूगल पर क्या सर्च किया था। इस पर उन्होंने जवाब दिया कि दस्तानों का साइज कैसे नापें। बता दें कि 5 जनवरी को दीपिका ने अपना 35वां जन्मदिन मनाया है। उन्होंने अपनी बर्थडे की पार्टी काफी सिंपल रखी थी। जिसमें बॉलीवुड के कुछ चुनिंदा सेलेब्स शामिल हुए थे। रणबीर कपूर और आलिया भट्ट हाथों में हाथ डाल इस पार्टी में शामिल हुए थे। इन दिनों दीपिका, रणवीर, आलिया और रणबीर कपूर की दोस्ती काफी चर्चा में है। न्यू ईयर के मौके पर भी चारों राजस्थान के रणथैम्भौर गए थे।
Published on:
09 Jan 2021 04:59 pm
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
