30 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

‘Lungi Dance’ गाने पर जिम में एक्सरसाइज के साथ डांस करती नज़र आई दीपिका पादुकोण, वीडियो हुआ वायरल

दीपिका पादुकोण ( Deepika Padukone ) का जिम वीडियो हुआ रिलीज़ लूंगी डांस ( Lungi Dance ) गाने पर ट्रेनर संग डांस करती आई नज़र फिल्म '83' में रणवीर सिंह ( Ranveer Singh ) आएंगी नज़र

2 min read
Google source verification
दीपिका पादुकोण ने जिम करते हुए किया डांस

दीपिका पादुकोण ने जिम करते हुए किया डांस

नई दिल्ली। बॉलीवुड की खूबसरत एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण ( Deepika Padukone ) का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में दीपिका जिम कसरत करती नज़र आ रही है। इस वीडियो में दीपिका अपनी ट्रेनर के साथ में है। जो उन्हें एक्सरसाइज करते हुए गाइड कर रही है। तभी अचानक जिम में शाहरूख खान ( Shahrukh Khan ) और दीपिका की फिल्म चेन्नई एक्स्प्रेस ( Chennai Express ) का सॉन्ग लूंगी डांस ( Lungi Dance ) बजने लगता है। जिसे सुन उनकी ट्रेनर डांस करने लगती है। जिसे देख दीपिका हंसने लगती है। वीडियो में आगे देखते हीं कि वर्कआउट करते-करते दीपिका में जोश आ जाता है और वो भी ट्रेनर संग अपने गाने पर डांस करने लगती है।

View this post on Instagram

@deepikapadukone Deepika Padukone is setting some weekend motivation 😁 @bollywoodmythe . . . . #deepikapadukone #celebs #celebrities #stars #workout #inspiration #lungidance #crossfit #workout #deepikapadukonehot #DeepikaPadukone

A post shared by BOLLYWOOD MYTHE (@bollywoodmythe) on

दीपिका का ये वीडियो फैंस को काफी पसंद आ रहा है। दीपिका की इस वीडियो को उनके फैन क्लब से शेयर किया है। दीपिका को इस तरह मस्ती देख उनके फैन उन्हें कमेंट कर उनकी तारीफ कर रहे हैं। हाल ही में दीपिका पादुकोण एक फोटोशूट की वजह से सुर्खियों में आ गई थी। उनके लुक के लिए उन्हें काफी ट्रोल किया था।

वर्कफ्रंट की बात करें तो जल्द ही दीपिका पादुकोण पति रणवीर सिंह ( Ranveer Singh ) संग फिल्म '83' में दिखाई देंगी। इस फिल्म के कई पोस्टर रिलीज़ हो चुके हैं। बता दें कि फिल्म '83' क्रिकेटर्स पर बन रही है। इस फिल्म का निर्देशन कबीर खान ( Kabir Khan ) कर रहे हैं। इस फिल्म में 15 एक्टर है जो अलग-अलग खिलाड़ी के किरदार को प्ले करेगें। इस फिल्म में आपको पंजाबी सिंगर हार्डी संधु ( Harrdy Sandhu ) भी मुख्य भूमिका में दिखाई देंगे।