19 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

दीपिका पादुकोण को 18 की उम्र में मिली थी ब्रेस्ट इम्प्लांट कराने की सलाह, जाने फिर क्या हुआ

दीपिका पादुकोण भले ही आज बॉलीवुड की टॉप एक्ट्रेस हो लेकिर एक समय एक्ट्रेस को काफा स्ट्रगल करना पड़ा था। ग्लैमर जगत में एंट्री के साथ ही कई बार एक्ट्रेसेस को तमाम तरह की सलाह मिलने लगती है।कई लोगों ने तो उन्हें सर्जरी करवाने की भी सलाह दे दी थी। इस बात का खुलासा खुद दीपिका पादुकोण ने किया हैं।

2 min read
Google source verification
deepika padukone got advice for breast implants at the age of 18

deepika padukone got advice for breast implants at the age of 18

दीपिका पादुकोण आज के जमाने में बाॅलीवुड के सबसे पपुलर अभिनेत्री के लिस्ट में आती हैं। एक्ट्रेस ने अपनी शानदार एक्टिंग से बाॅलीवुड में अपनी जगह बनाई हैं। हाल ही में उनकी फिल्म ‘गहराइयां’ रिलीज हुई, जिसमें उनके अभिनय की काफी तारीफ हो रही है। फिल्म फेयर के साथ बातचीत के दौरान दीपीका पादुरोण ने इस बात का खुलासा किया था कि उन्हें जो सबसे खराब सलाह मिली थी जब वह 18 साल की थीं। उनसे किसी ने ब्रेस्ट इम्प्लांट के लिए कहा था।

बाॅलीवुड अभिनेत्री दीपिका पादुकोण से पूछा गया कि उन्हें मिली अच्छी और सबसे खराब सलाह क्या थी। इसको सुनने के बाद दीपीका पादुकोण ने कई बातों का खुलासा किया। दीपिका ने कहा कि- ‘शाहरुख खान अच्छी सलाह देते हैं और मैंने उनसे बहुत कुछ सीखा है। एक बहुत जरूरी सलाह जो उन्होंने मुझे दी थी कि हमेशा उन लोगों के साथ काम करना जिन्हें आप जानते हैं कि अच्छा समय बीतेगा क्योंकि जब आप फिल्म बना रहे हैं तो आप जिंदगी भी जी रहे हैं। यादें बना रहें और अनुभव हासिल कर रहे हैं।

दीपिका पादुकोण ने सबसे खराब सलाह के बारें में कहा कि- मुझे जो सबसे खराब सलाह मिली, वह यह थी ब्रेस्ट इम्प्लांट की। मैं 18 साल की थी और मैं कई बार हैरान होती हूं कि कैसे इस बात को सीरियसली ना लेकर मैंने समझदारी दिखाई और किसी भी प्रकार का सर्जरी या ब्रेस्ट इम्प्लांट नहीं करवाया।

दीपिका पादुकोण की करियर की बात करे तो उन्होने 2007 में शाहरुख खान के साथ फिल्म ‘ओम शांति ओम’ से बॉलीवुड में कदम रखा था। लेकिन आज दीपीका इस मुकाम पर हैं कि बड़े से बड़े एक्टर दीपीका पादुकोण के साथ काम करना चाहती हैं। दीपीका पादुकोण की फैंन फॉलोइंग काफी शानदार हैं।