11 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

शादी के सवाल पर भड़की दीपिका पादुकोण, पत्रकार को दिया यह जवाब

खबरें हैं कि दीपिका और रणवीर नवंबर में शादी रचा सकते हैं।

2 min read
Google source verification

image

Mahendra Yadav

Sep 09, 2018

deepika padukone

deepika padukone

बॉलीवुड अभिनेत्री दीपिका पादुकोण पिछले कुछ दिनों से अपनी फिल्मों में से ज्यादा अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर ज्यादा चर्चा मे हैं। बता दें कि दीपिका इन दिनों रणवीर सिंह के साथ शादी को लेकर चर्चा में हैं। खबरें हैं कि दीपिका और रणवीर नवंबर में शादी रचा सकते हैं। हालांकि दीपिका और रणवीर दोनों की तरफ से ही इस बारे में कोई बयान सामने नहीं आया है।

शादी के सवाल पर भड़की दीपिका:
दीपिका पादुकोण शनिवार को फिक्की लेडिज ऑर्गेनाइजेशन (एफएलओ) की ओर से आयोजित 'फाइंडिंग ब्यूटी इन इम्परफेक्शन' शीर्षक पर चर्चा में शिरकत करने पहुंची थीं। इस दौराल जब मीडिया ने उनकी शादी के बारे सवाल पूछा तो दीपिका भड़क गईं। दरअसल कार्यक्रम के दौरान एक पत्रकार ने दीपिका से शादी से जुड़ा सवाल पूछा तो अभिनेत्री ने कहा, 'मैं निश्चित तौर पर इस सवाल का जवाब नहीं दूंगी। इस तरह की जगह के लिए यह एक बेहद असंवेदनशील सवाल है।'

महिलाओं को कभी-कभी अपनी जिम्मेदारियों से छुट्टी लेनी चाहिए:
कार्यक्रम के दौरान दीपिका ने लोगों को डिप्रेशन से लड़ने के लिए प्रेरित और जागरुक किया। वहीं दीपिका ने कहा कि महिलाओं को कभी-कभी अपनी जिम्मेदारियों से छुट्टी लेनी चाहिए और इसके लिए खुद को दोषी नहीं मानना चाहिए। दीपिका ने कहा, '‘परफेक्ट’ बनने के प्रयास में महिलाएं अपने ही बारे में सोचना बंद कर देती है। मुझे लगता है कि अलग-अलग भूमिकाएं निभाने के दौरान महिलाओं में खुद को दोषी मानने का चलन बहुत ज्यादा है। वह हमेशा ‘परफेक्ट’ बनने की कोशिश करती हैं। मुझे लगता है कि अपने लिए समय निकालना बहुत जरूरी है और वह भी खुद को दोषी माने बगैर।'

अपनी बातें साझा करने में शर्माना नहीं चाहिए:
दीपिका ने कहा, 'महिलाएं हमेशा किसी ना किसी के लिए कुछ ना कुछ करने को लेकर चिंता में रहती हैं। अपने लिए समय निकालना एकदम सामान्य है।' साथ ही उन्होंने कहा, लोगों को अपनी बातें साझा करने से शर्माना नहीं चाहिए क्योंकि उनकी बातें सुनकर समस्या से ग्रस्त अन्य लोगों को प्रेरणा मिलती है।