12 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सबके सामने फैन ने चिल्लाकर कहा ‘आई लव यू’ , Deepika Padukone बोलीं ‘मैं शादीशुदा हूं, तमीज से बात करो’

एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण के चाहने वाले देश से लेकर विदेश तक में हैं। इन्होंने अपनी एक्टिंग के बल पर अपनी एक अलग पहचान बनाई है। इन दिनों एक्ट्रेस अपने पति के रणवीर सिंह के साथ छुट्टियां एंजॉय कर रही हैं। इस दौरान उन्होंने सैन जोस ( San Jose) में कोंकणी सम्मेलन (Konkani conference) में भी अपनी हाजिरी लगाई।

2 min read
Google source verification

image

Shweta Bajpai

Jul 05, 2022

deepika padukone i am a married woman now fan screamed we love you

deepika padukone i am a married woman now fan screamed we love you

कोंकणी सम्मलेन कॉन्फरेंस में दीपिका ने बतौर चीफ गेस्ट शिरकत की थी। अब इस इवेंट से जुड़ा एक्ट्रेस का एक मजेदार वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो रहा है जो काफी मजेदार है। इसमें एक्ट्रेस की हाजिर जवाबी को साफ देखा जा सकता है।

इस वीडियो में दीपिका पादुकोण से एक फैन कहता है, 'हम आपसे प्यार करते हैं।' फैन की इस बात का जो जवाब दीपिका ने दिया, उसे सुनकर सबकी हंसी छूट गई। उन्होंने कहा, 'मैं अब एक शादीशुदा औरत हूं। ठीक से बात करो।' वीडियो में इस जवाब को सुनकर सभी हंसने लगते हैं। यह वीडियो अब वायरल हो रहा है।

हालांकि एक्ट्रेस का ये जवाब काफी मजाकिया अंदाज में था। इस वीडियो पर उनके फैंस जमकर कमेंट कर रहे हैं। आपको बता दें इंवेद में दीपिका काफी सुंदर लग रही हैं। उन्होंने पिंक कलर का सलवार सूट पहना है। उन्होंने इंस्टाग्राम पर अपने इस ट्रेडिशनल लुक की फोटोज शेयर की हैं।

फोटो शेयर कर दीपिका ने लिखा, 'अपने इतिहास, शुरुआत और संस्कार के बारे में ना जानने वाला इंसान एक बिना जड़ वाले पेड़ जैसा है।'

इन दिनों एक्ट्रेस अमेरिका में पति रणवीर के साथ वेकेशन एन्जॉय कर रही हैं। बीते दिनों कपल शंकर महादेवन के एक म्यूजिक कंसर्ट में पहुंचा था। उनके साथ दीपिका के माता-पिता प्रकाश पादुकोण और उज्जला पादुकोण और बहन अनीशा पादुकोण भी थीं। यहां दीपिका और रणवीर ने पहुंचकर लोगों की शाम बना दी। इस आयोजन की फोटोज और वीडियोज सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुई थीं।

दीपिका की आखिरी रिलीज़ निर्देशक कबीर खान की फिल्म 83 थी, इसमें वो रणवीर सिंह के साथ दिखाई दी थी। दीपिका ने कपिल देव की पत्नी का रोल प्ले किया था। वह अगली बार ऋतिक रोशन के साथ एक्शन फिल्म फाइटर में दिखाई देंगी। इसके अलावा उनके पास प्रभास के साथ प्रोजेक्ट K भी पाइपलाइन में है। वह शाहरुख खान के साथ उनकी आने वाली फिल्म पठान में भी नजर आएंगी।