सबके सामने फैन ने चिल्लाकर कहा 'आई लव यू' , Deepika Padukone बोलीं 'मैं शादीशुदा हूं, तमीज से बात करो'
नई दिल्लीPublished: Jul 05, 2022 12:29:34 pm
एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण के चाहने वाले देश से लेकर विदेश तक में हैं। इन्होंने अपनी एक्टिंग के बल पर अपनी एक अलग पहचान बनाई है। इन दिनों एक्ट्रेस अपने पति के रणवीर सिंह के साथ छुट्टियां एंजॉय कर रही हैं। इस दौरान उन्होंने सैन जोस ( San Jose) में कोंकणी सम्मेलन (Konkani conference) में भी अपनी हाजिरी लगाई।


deepika padukone i am a married woman now fan screamed we love you
कोंकणी सम्मलेन कॉन्फरेंस में दीपिका ने बतौर चीफ गेस्ट शिरकत की थी। अब इस इवेंट से जुड़ा एक्ट्रेस का एक मजेदार वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो रहा है जो काफी मजेदार है। इसमें एक्ट्रेस की हाजिर जवाबी को साफ देखा जा सकता है।