
,,
नई दिल्ली। हैदराबाद में हुआ निर्भया कांड नें एक बार फिर पूरे देश को शर्मसार कर दिया है। एक महिला डॉक्टर के साथ हुआ बलात्कार और फिर हत्या की खबर ने हर किसी के दिल का दहलाकर रख दिया है, इस खबर को जितने लोगो नें सुना सबने इसकी घोर निंदा की। वही बॉलीवुड भी अपनी भड़ास निकाल रहा है। और इस पर कड़ी कार्यवाही करने की मांग भी करने के लिये आगे बढ़ते हुए दिख रहा है। लेकिन वहीं अभिनेत्री दीपिका पादुकोण(Deepika Padukone) से जब इस मामले में पूछा गया तो उनकी चुप्पी चौंकाने वाली थी।
आपको बता दें की इस घटना से 'दबंग' सलमान खान भी काफी नराज दिखे हैं। हाल ही में फिल्म के कार्यक्रम के दौरान सलमान का गुस्सा रेप मामले पर सभी ने देखा है लेकिन दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) से जब यह सवाज पूछा गया तो उनका जवाब ना देना, सवाल को पूरी तरह से इग्नोर कर निकल जाना, वहां पर मौजूद लोगों को हैरान कर गया।
हम सभी जानते हैं कि दीपिका पादुकोण हर बड़े मुद्दों को लेकर कई विषयों पर मुखर होकर बोलती रही हैं। पर देश की इस घटना ने हर किसी के मन को न सिर्फ विचलित किया है बल्कि आरोपियों को फांसी की मांग तक की मुहिम लगातार चलाई जा रही है। इतने संवेदनशील मुद्दे पर दीपिका की संवेदना किसी को कही भी नजर नहीं आई।
दरअसल सेलिब्रिटी एक्टर दीपिका पादुकोण लाल जैकेट में, खूबसूरत जींस में कार्तिक आर्यन के साथ डांसिंग स्टेप करते हुए नजर आती हैं। अपने फैंस के साथ तसल्ली से सेल्फी भी खिंचवाती हैं। लेकिन जब मीडिया ने उनसे इस बड़े हादसे के बारे में जानने की कोशिश की, तो वह रास्ता काट जाती है। मुंबई के इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर इस संवेदनशील मुद्दे पर अपनी कोई भी राय रखे बिना चली जाती हैं।
Updated on:
02 Dec 2019 11:55 am
Published on:
02 Dec 2019 11:53 am
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
