बॉलीवुड

गंभीर मुद्दे पर बनी ‘छपाक’ के बाद दीपिका करेंगी कॉमेडी मूवी, ऋषि कपूर देंगे साथ, ऐसी है मूवी की कहानी

'द इंटर्न' में एक 70 साल के बूढ़े व्यक्ति की कहानी है जो एक आॅनलाइन फैशन वेबसाइट में सीनियर इंटर्न बन जाता है। यहां उसे एक युवा लड़की के साथ काम करने को कहा जाता है। शुरूआत में दोनों की बनती नहीं है, लेकिन...

2 min read
Jan 27, 2020
गंभीर मुद्दे पर बनी 'छपाक' के बाद दीपिका करेंगी कॉमेडी मूवी, ऋषि कपूर देंगे साथ, ऐसी है मूवी की कहानी

मुंबई। बॉलीवुड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण ( Deepika Padukone ) की अगली मूवी की घोषणा हो गई है। एक्ट्रेस इस अपकमिंग मूवी में ऋषि कपूर ( Rishi Kapoor ) के साथ नजर आएंगी। उन्होंने इसकी घोषणा सोशल मीडिया पर की है। ये मूवी हॉलीवुड लाइट कॉमेडी फिल्म 'द इंटर्न' ( The Intern Hollywood Movie ) का हिन्दी रिमेक होगी। इस मूवी के 2021 में रिलीज की बात कही गई है। 'द इंटर्न' के हिन्दी रिमेक को सुनीर खेत्रपाल और दीपिका पादुकोण प्रोड्यूस करेंगे।

ऐसी है 'द इंटर्न' की कहानी
'द इंटर्न' में एक 70 साल के बूढ़े व्यक्ति की कहानी है जो एक आॅनलाइन फैशन वेबसाइट में सीनियर इंटर्न बन जाता है। यहां उसे एक युवा लड़की के साथ काम करने को कहा जाता है। शुरूआत में दोनों की बनती नहीं है, लेकिन बाद में अच्छे सहकर्मी बन जाते हैं। इस कहानी में कामकाज के दौरान सहकर्मियों का व्यवहार और रिलेशनशिप को उजागर किया गया है। इस हॉलीवुड मूवी के हिन्दी संस्करण में बहुत कुछ नया देखने को मिलेगा।

अपने इस नए प्रोजेक्ट पर दीपिका का कहना है कि 'द इंटर्न' के रिमेक की कहानी इंटिमेट और रिलेशनशिप पर आधारित मूवी है। आॅफिस वर्क की ये कहानी वर्तमान दौर के अनुसार है। उन्होंने कहा कि मैं एक लाइट और कॉमेडी ड्रामा की तलाश कर रही थी और इस फिल्‍म की कहानी इस पर फिट बैठती है। मैं इस सफर के शुरू होने का बेसब्री से इंतजार कर रही हूं।

आपको बता दें कि दीपिका इस मूवी में एने हैथवे और ऋषि कपूर रॉबर्ट डी नीरो का किरदार निभाएंगे। इस मूवी के लिए एज्यूर एंटरटेनमेंट और वार्नर ब्रदर्स ने हाथ मिलाया है।

ये भी पढ़ें

दीपिका ने रचा इतिहास, अंतर्राष्ट्रीय लक्जरी ब्रांड अभियान का हिस्सा बनने वाली पहली भारतीय महिला बनीं

Published on:
27 Jan 2020 08:33 pm
Also Read
View All

अगली खबर