
नई दिल्ली | देश में कोरोना वायरस के चलते लॉकडाउन है और ऐसे में कई इंडस्ट्रीज़ का काम भी ठप पड़ा है। जिसमें से एक टीवी और फिल्म इंडस्ट्री भी है, सभी शोज की शूटिंग बंद होने के कारण टीवी पर फिर से पुराने टीवी सीरियल्स दिखाए जा रहे हैं। हाल ही में द कपिल शर्मा शो (The Kapil Sharma Show) का एक प्रोमो वीडियो फिर से सामने आया है, इस शो में दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) पहुंची थीं। कपिल और दीपिका का ये एपिसोड एक बार फिर से आने जा रहा है। दीपिका कई सारी बाते करने के बीच ये भी बताती हैं कि पति रणवीर सिंह (Ranveer Singh) एक शख्स हैं जिससे बहुत जलते हैं।
View this post on InstagramA post shared by Sony Entertainment Television (@sonytvofficial) on
लॉकडाउन के बीच कपिल शर्मा शो के भी पुराने एपिसोड दिखाए जा रहे हैं। जिसमें एक दीपिका पादुकोण का है जब वो अपनी फिल्म छपाक का प्रमोशन करने पहुंची थीं। शादी के बाद पहली बार दीपिका कपिल शर्मा शो में गई थीं तो कपिल उनके आते ही फ्लर्ट करना शुरू कर देते हैं। ढेर सारी मजेदार बातों के बीच दीपिका ये भी बताती हैं कि रणवीर सिंह को सबसे ज्यादा जलन किस से होती है। दरअसल कपिल दीपिका को छिड़ाते हुए कहते हैं कि प्यार भी रणवीर से, शादी भी रणवीर से, पैसा भी उनकी फिल्मों में लगा रही हैं हम क्या देश छोड़ जाएं तो दीपिका कहती हैं कि अगर रणवीर किसी से जलता है ना तो वो आप हो। कपिल ये सुनते ही काफी खुश हो जाते हैं।
View this post on InstagramA post shared by Sony Entertainment Television (@sonytvofficial) on
इस वीडियो में छपाक की पूरी टीम के साथ एसिड अटैक सर्वाइवर लक्ष्मी अग्रवाल भी पहुंचती हैं और अपनी कहानी सुनाती हैं। कपिल शर्मा शो के कई पुराने एपिसोड दर्शकों को फिर से देखने को मिलेंगे। कुछ दिनों पहले खबर आई थी शो से निर्माता प्लान कर रहे हैं कि बिना ऑडियंस के इसे घर से ही शूट किया जाए। कपिल शर्मा के भी घर से शो को शूट करने की खबर सामने आई थी। अब देखना होगा कि क्या लॉकडाउन के बीच कपिल शर्मा शो का नया एपिसोड आता है या नहीं।
Published on:
18 Apr 2020 11:25 am
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
