scriptदीपिका पादुकोण को बाबा रामदेव ने दी नसीहत, कहा- उन्हें मुझ जैसे सलाहकार की जरूरत | Deepika Padukone Needs An Advisor Like Me: Baba Ramdev | Patrika News

दीपिका पादुकोण को बाबा रामदेव ने दी नसीहत, कहा- उन्हें मुझ जैसे सलाहकार की जरूरत

Published: Jan 14, 2020 10:47:35 am

Submitted by:

Vivhav Shukla

बाबा रामदेव (Ramdev) ने फिल्म अभिनेत्री दीपिका पादुकोण (Deepika padukon) को नसीहत दी है। उन्होंने कहा दीपिका पादुकोण को मुझ जैसा सलाहकार रख लेना चाहिये

deepika_padukone__needs_an_advisor_like_me__baba_ramdev_1.jpg
नई दिल्ली। योग गुरू बाबा रामदेव (Ramdev) ने फिल्म अभिनेत्री दीपिका पादुकोण (Deepika padukon) को नसीहत दी है। उन्होंने कहा दीपिका पादुकोण को मुझ जैसा सलाहकार रख लेना चाहिये। दरअसल, बाबा रामदेव ने दीपिका के जेएनयू में जाने को लेकर कटाक्ष किया है। उन्होंने कहा कि, ‘दीपिका पादुकोण में अभिनय कुशलता होना अलग बात है, लेकिन उनको अभी सामाजिक, राजनैतिक और सांस्कृतिक समझ को बढ़ाने के लिए और ज्यादा पढ़ना पड़ेगा, देश को समझना पड़ेगा और उसके बाद उनको इतने बढ़े निर्णय लेने चाहिए. उन्होंने कहा कि, ‘मुझे लगता है इसके लिए दीपिका पादुकोण को बाबा रामदेव जैसे सलाहकार को रखना पड़ेगा, जो ऐसे मुद्दों पर कम से कम उनको सही सलाह तो दे सके।’
फिल्म में काम देने के बदले प्रोड्यूसर ने रखी थी सोने की मांग, एक्ट्रेस बोली- ‘मैं कई रातों तक तडपती रही

दीपिका पादुकोण को सलाह देने के अलावा बाबा ने राष्ट्रीय नागरिक पंजी यानी NRC पर भा बात की। उन्होंने कहा कि, जिन लोगों को सीएए का फुल फॉर्म तक नहीं पता है, वे आज इस विषय में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लिये अपशब्दों का इस्तेमाल कर रहे हैं। प्रधानमंत्री और गृह मंत्री खुद कह चुके हैं कि यह कानून किसी व्यक्ति की नागरिकता छीनने के लिये नहीं, बल्कि नागरिकता देने के लिये बनाया गया है। फिर भी लोग आग लगाये जा रहे हैं।’ और एनआरसी के नाम पर देश में अराजकता फैला रहे हैं।इतना ही नहीं भ्रम फैलाने वाले लोग ‘जिन्ना वाली आजादी’ के नारे तक लगा रहे हैं। अब “जिन्ना वाली आजादी” का नारा कहां से आ गया? ऐसे विरोध प्रदर्शनों से देश और इसके संस्थानों की छवि खराब होती है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो