31 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Deepika Padukone: शाहरुख खान की फिल्मों में दीपिका क्यों करती हैं फ्री में काम? सामने आई बड़ी वजह

Deepika Padukone: शाहरुख खान-दीपिका पादुकोण जब भी फिल्म में साथ नजर आते हैं तो फिल्म ब्लॉकबस्टर साबित होती है। ऐसे में दीपिका ने खुद को शाहरुख खान के लिए लकी कहा है। सोशल मीडिया पर दीपिका ने अपने और किंग खान के बीच रिश्ते का खुलासा किया है।  

2 min read
Google source verification

मुंबई

image

Sep 15, 2023

deepika.jpg

कैसा है दीपिका और किंग खान का रिश्ता

Deepika Padukone शाहरुख खान की फिल्म जवान इन दिनों बॉक्स ऑफिस पर छाई हुई है। फिल्म हर दिन करोड़ों में कमाई कर रही है। दीपिका पादुकोण लीड एक्ट्रेस ना होते हुए भी सुर्खियों में हैं। दरअसल, दीपिका का फिल्म में स्पेशयल अपीयरेंस था और कम स्क्रीन स्पेस होने के बावजूद दीपिका की खूब तारीफ हो रही है। इस बीच अब दीपिका से हाल ही में पूछा गया कि उन्होंने जवान के लिए कितनी फीस ली है? इससपर दीपिका ने अपने और किंग खान के बीच रिश्ते का खुलासा किया है।


शाहरुख की फिल्मों के लिए नहीं लेती हैं पैसा
दीपिका से पूछने पर कि क्या वह स्पेशल अपीयरेंस के लिए पैसे लेती हैं तो दीपिका ने कहा, 'नहीं बिल्कुल नहीं। मैं फिल्म 83 का हिस्सा थी क्योंकि मैं इस चीज को हाइलाइट करना चाहती थी कि एक पति की सक्सेस के पीछे उसकी पत्नी का साथ बहुत जरूरी होता है। मैंने अपनी मां को देखा है। ये मेरा उन पत्नी के लिए रिस्पेक्ट है जो अपने पति के करियर के लिए बहुत कुर्बानी देती हैं।'

कैसा है दीपिका और किंग खान का रिश्ता
दीपिका ने बताया कि शाहरुख के साथ मेरा कोई भी स्पेशल अपीयरेंस होता है तो मैं जरूर करूंगी। हम दोनों एक-दूसरे के लिए लकी चार्म हैं। लेकिन सच में बता दूं कि यहां लक से भी ज्यादा बड़ी बात है, हम दोनों के बीच गहरा विश्वास। एक-दूसरे की रिस्पेक्ट भी करते हैं हम, बस लक जो है वो ‘चैरी ऑन दा केक’ है।

सिनेमा में फैंस की वापसी से होती है खुशी
दीपिका ने शाहरुख के साथ अपनी फिल्म पठान के सक्सेसफुल होने पर कहा कि वह काफी खुश हैं। हालांकि इसके अलावा वह खुश हैं कि ऑडियंस अब वापस थिएटर जा रही है। वह बोलीं, मुझे लगता है कि मुझे नंबर्स बहुत पसंद हैं फिर चाहे स्कूल में मैथ्स के नंबर्स हो या फिर पठान के नंबर्स। मुझे खुशी भी हुई कि सिनेमा में वापस फैंस आ रहे हैं।


यह भी पढ़ें: Rocky aur Rani Ki Prem Kahani: मिस न करें रणवीर-आलिया का ऑन स्क्रीन रोमांस, फिल्म से डिलीट किए सीन हुए वायरल