19 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

VIDEO: कभी घुटनों के बल बैठकर दीपिका ने सलमान से किया था प्यार का इजहार, बदले में मिला ये जवाब

इन दिनों दीपिका और सलमान की एक वीडियो काफी चर्चा में है जब एक्ट्रेस ने घुटनो के बल बैठकर सलमान को प्रमोज कर दिया था।

2 min read
Google source verification

मुंबई

image

Riya Jain

Sep 30, 2018

Deepika Padukone once asked Salman Khan to marry her

Deepika Padukone once asked Salman Khan to marry her

दीपिका पादुकोण संग रणवीर सिंह की शादी इन दिनों काफी सुर्खियां बटोर रही हैं। लगातार दोनों स्टार्स से जुड़ी खबरें चर्चा में आ रही है। इसी बीच दीपिका को लेकर एक दिलचस्प किस्सा सामने आया है। आज हर कोई सलमान खान का दीवाना है। वह देश के उम्दा कलाकारों में से एक रहे हैं। उनकी फैन फॅालोइंग से शायद ही कोई बेखबर हो। पर क्या आप जानते हैं दीपिका भी उनकी बहुत बड़ी फैन रही हैं। जी हां, इन दिनों दीपिका और सलमान की एक वीडियो काफी चर्चा में है जब एक्ट्रेस ने घुटनो के बल बैठकर सलमान को प्रमोज कर दिया था।

ये किस्सा बिग बॅास के एक सीजन के दौरान हुआ था। जब दीपिका अपनी फिल्म का प्रमोशन करने वहां पहुंची थी। उस दौरान जैसे ही उन्होंने सेट पर एंट्री ली वह सलमान के पास आकर घुटनो के बल बैठ गई और बिना रूके कह दिया कि सलमान 'क्या आप मुझसे शादी करेंगे ?'

ये भी पढ़ें: BEPANAH: पूजा की मौत के बाद अब आदित्य की मां ने रची जोया को मारने की साजिश, अगला ट्विस्ट हैरान कर देगा आपको

इसपर सलमान का जवाब और भी मजेदार था। उन्होंने उसी वक्त अपने मजाकिया अंदाज में कहा,' तुम दीपिका हो या कोई और हो ?'। खैर इससे इतना तो तय है कि सलमान को बहुत खूबसूरत एक्ट्रेसेस अपना दिल दे चुकी हैं, पर उनको अभी तक उनकी मिस परफेक्शनिस्ट नहीं मिली।

ये भी पढ़ें: योगा क्लास से बाहर निकलते ही जमकर हंसने लगीं करीना और अमृता, तस्वीरें आई सामने

गौरतलब है कि इन दिनों सलमान अपनी आने वाली फिल्म 'भारत' की शूटिंग में व्यस्त हैं। पहले फिल्म में प्रियंका चोपड़ा लीड किरदार अदा कर रही थीं। पर कुछ कारणों की वजह से वह इस फिल्म से अलग हो गईं। अब इस फिल्म में कैटरीना कैफ लीड किरदार निभा रही हैं। 'भारत' 2019 में ईद के मौके पर रिलीज होगी। यह फिल्म 2014 में आई दक्षिण कोरियाई फिल्म 'ओड टू माई फादर' से प्रेरित है।

ये भी पढ़ें: रणबीर के जन्मदिन पर आलिया ने अपने हाथों से बनाया बर्थडे केक, आखिरी स्लाइड में देखें केक की तस्वीर