26 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

दीपिका-रणवीर की शादी के बाद अब हल्दी सेरेमनी की तस्वीरें OUT,दोस्तों ने की जमकर मस्ती

हाल ही में यशराज कंपनी की कास्ट‍िंग डायरेक्टर शन्नो शर्मा ने रणवीर दीपिका की हल्दी सेरेमनी की कुछ तस्वीर अपने इंस्टाग्रराम अकाउंट पर शेयर की।

2 min read
Google source verification
ranveer

ranveer

14-15 नवंबर को इटली के लेक कोमो में शादी के बंधन में बंधे दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह की शादी की तस्वीरें जब से सामने आईं है तब से बस यही जोड़ा चर्चा में है। दोनों की इऩ तस्वीरों ने सोशल मीडिया पर तहलका मचा दिया है। दोनो ने इस बात का खास ख्याल रखा था कि शादी से जुड़ी कोई भी तस्वीर शादी से पहले इंटरनेट पर ना आ सके। अब एक-एक कर बाकी के समारोह की तस्वीरें सामने आ रही हैं। हाल ही में यशराज कंपनी की कास्ट‍िंग डायरेक्टर शन्नो शर्मा ने रणवीर दीपिका की हल्दी सेरेमनी की कुछ तस्वीर अपने इंस्टाग्रराम अकाउंट पर शेयर की।

सामने आई तस्वीरों में रणवीर सिंह के पूरे चेहरे पर हल्दी लगी हुई है। उन्होंने सफेद कुर्ता पहना हुआ और एक गोल्ड की चेन गले में डाली हुई है। फोटो में शन्नो भी उनके साथ हैं। रणवीर सिंह फोटो में काफी एक्साइटेड नजर आ रहे हैं। फोटो शेयर करते हुए शन्नो शर्मा ने रणवीर सिंह को शादी की बधाई दी।

शानू ने सभी तस्वीरों को साझा करते हुए कैप्शन में लिखा है, 'बैंड बाजा बारात' से लेकर बैंड बाजा बारात। लड़के से लेकर एक शानदार व्यक्ति में तब्दील होने का तुम्हारा सफर शानदार रहा। तुम आज जो भी हो और जो बनने वाले हो, मुझे उस पर गर्व है। तुम एक जिम्मेदार इंसान हो जोकि प्यारा है और अपनी बात पर कायम रहता है।'