
नई दिल्ली | देश में लॉकडाउन के चलते सभी बॉलीवुड स्टार्स घर पर रहकर ही वर्कआउट कर रहे हैं जिसके वीडियोज़ (Workout Videos) भी वो सोशल मीडिया पर शेयर करते रहते हैं। हाल ही में डायरेक्टर फराह खान (Farah Khan) ने इसे लेकर अपना गु्स्सा जाहिर किया था और सभी स्टार्स को खरी-खोटी सुनाई थी। उनके इस गुस्से का जवाब अब बॉलीवुड की मस्तानी दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) ने दे दिया है।
View this post on InstagramSeason 1:Episode 4 Two Two...ChaChaCha Productivity in the time of COVID-19!😷 #exercise
A post shared by Deepika Padukone (@deepikapadukone) on
दीपिका ने रिसेन्टली एक लाइव इंटरव्यू में कहा- मुझे पता है कि कई लोगों को एक्सरसाइज वीडियो जो सोशल मीडिया पर शेयर किए जाते हैं उनसे प्रॉब्लम है लेकिन सही कहूं तो एक्सरसाइज वीडियो शेयर करना या फिर एक्सरसाइज करना पर वीडियो शेयर नहीं करना, ये सब का मतलब बस यही है कि आप कैसा महसूस करते हैं न कि आप कैसे दिखते हैं।
View this post on InstagramBAS KARO yeh workout videos !! 😝 video shot by :- #diva
A post shared by Farah Khan Kunder (@farahkhankunder) on
दीपिका ने आगे कहा कि वर्कआउट उन्हें और रणवीर को अच्छा रखता है, इससे उनका पूरा दिन सही रहता है। बता दें कि फराह खान ने कहा था कि अपने वर्कआउट वीडियो इस मुश्किल घड़ी में बनाना बंद कर दें। आपके पास सभी सुविधाएं हैं, मैं समझ सकती हूं कि आपको अपनी बॉडी को फिट रखना है लेकिन इससे भी कई बड़ी समस्याएं दुनिया में हैं।
View this post on InstagramSeason 1:Episode 3 #drinkjuice #eatfruit Productivity in the time of COVID-19!😷
A post shared by Deepika Padukone (@deepikapadukone) on
Published on:
31 Mar 2020 11:59 am
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
