29 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

‘दीपिका बहुत बात करती है, उन्हें निर्देशों को पालन करना सीखना चाहिए’- टीचर ने मम्मी- पापा से की थी एक्ट्रेस की शिकायत

रिमार्क को पढ़कर आप समझ सकते हैं दीपिका पादुकोण ( deepika padukone ) स्कूल के समय में कितनी शरारती थीं।

2 min read
Google source verification

मुंबई

image

Riya Jain

Oct 01, 2019

'दीपिका बहुत बात करती है, उन्हें निर्देशों को पालन करना सीखना चाहिए'- टीचर ने मम्मी- पापा से की थी एक्ट्रेस की शिकायत

'दीपिका बहुत बात करती है, उन्हें निर्देशों को पालन करना सीखना चाहिए'- टीचर ने मम्मी- पापा से की थी एक्ट्रेस की शिकायत,'दीपिका बहुत बात करती है, उन्हें निर्देशों को पालन करना सीखना चाहिए'- टीचर ने मम्मी- पापा से की थी एक्ट्रेस की शिकायत,'दीपिका बहुत बात करती है, उन्हें निर्देशों को पालन करना सीखना चाहिए'- टीचर ने मम्मी- पापा से की थी एक्ट्रेस की शिकायत

बॉलीवुड इंडस्ट्री की मशहूर एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण ( deepika padukone ) सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती है। हाल में उन्होंने अपने बचपन की कुछ यादें ताजा की। इस दौरान उन्होंने अपने स्कूल के रिमार्क कार्ड में उनकी क्लास टीचर के रिमार्क्स की तस्वीरें अपलोड की जिनमें दीपिका को लेकर कई शिकायते लिखी हुई थीं।

दीपिका पादुकोण ने सोशल मीडिया पर अपने रिमार्क कार्ड की तीन फोटोज शेयर की हैं। इन रिमार्क को पढ़कर आप समझ सकते हैं दीपिका स्कूल के समय में कितनी शरारती थीं। रिमार्क्स में लिखा है- दीपिका बहुत बात करती है, दीपिका को निर्देशों को पालन करना सीखना चाहिए और दीपिका दिन में सपने देखती है।

View this post on Instagram

Oh!🤷🏽‍♀️

A post shared by Deepika Padukone (@deepikapadukone) on

इसी के साथ दीपिका की हर तस्वीर पर रणवीर ने अपना कमेंट लिखा है। दीपिका के इन रिमार्क्स पर रणवीर सिंह ( ranveer singh ) ने कमेंट किया है। हां टीचर दीपिका को निर्देश फॉलो करना सीखना चाहिए।

View this post on Instagram

Really!?!?😲

A post shared by Deepika Padukone (@deepikapadukone) on

वर्कफ्रंट की बात करें तो दीपिका पादुकोण मेघना गुलजार की फिल्म 'छपाक' ( chapaak ) में नजर आने वाली हैं। यह फिल्म जनवरी 2020 में रिलीज होगी। इसी के साथ दीपिका रणवीर के साथ फिल्म '83' में नजर आने वाली हैं। 83 में वह कपिल देव ( kapil dev ) की पत्नी का किरदार निभाते नजर आने वाली हैं।