
deepika padukone talk about ranveer singh family after marriage
बॉलीवुड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण (deepika padukone) ने हाल अपने कथित बॅायफ्रेंड फेमस स्टार रणवीर सिंह (ranveer singh) से शादी कर ली है। ये शादी (ranveer and deepika marriage) इस साल का सबसे बड़ा इवेंट साबित हुआ। शादी के बाद अब दीपिका और रणवीर अपनी मैरिड लाइफ एन्जॅाय कर रहे हैं। साथ ही एक्ट्रेस ने हाल में एक इंटरव्यू के दौरान अपने और रणवीर के रिश्ते पर खुलकर बात की।
दीपिका ने इंटरव्यू में बताया कि रणवीर के माता-पिता को कब इस बात का अहसास हुआ कि उनकी जोड़ी जिदंगी भर के लिए साथ रहने वाली है। एक्ट्रेस ने कहा, 'जब रणवीर को डेंगू हो गया और इस दौरान दीपिका एक तरफ शूटिंग संभालती थीं और दूसरी तरफ लगातार रणवीर से मिलने आती रहती थीं।'
यह एक ऐसी घटना थी जिससे रणवीर ने माता-पिता को इस बात का अहसास हुआ कि दोनों हमेशा साथ रहने वाले हैं।
साथ ही पिंकविला से बातचीत के दौरान एक्ट्रेस ने बताया कि उनकी सास उनके लिए एक दोस्त जैसी हैं। गौरतलब है कि दीपिका और रणवीर ने 14-15 नंवबर को इटली के लेक कोमो में भव्य शादी की थी। इसके बाद दोनों ने बेंगलुरू और मुंबई में शानदार रिसेप्शन पार्टी थ्रो की।
Published on:
30 Dec 2018 12:57 pm
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
