
Deepika Padukone
नई दिल्ली: एक्टर सुशांत सिंह राजपूत की मौत की जांच में ड्रग एंगल सामने आने के बाद नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो तेजी से अपनी जांच को आगे बढ़ा रही है। सुशांत की गर्लफ्रेंड रिया चक्रवर्ती की गिफ्तारी के बाद से ही कई बड़े खुलासे हो रहे हैं। ड्रग मामले में अब बॉलीवुड की टॉप एक्ट्रेसेज़ में से एक दीपिका पादुकोण, सारा अली खान, श्रद्धा कपूर और रकुल प्रीत सिंह का नाम सामने आया है। एनसीबी ने इन्हें समन भेज दिया है। जिसके बाद से सभी अभिनेत्रियां मुंबई पहुंच चुकी हैं।
एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण भी गुरुवार को गोवा से मुंबई लौट चुकी हैं। उनके साथ रणवीर सिंह भी मौजूद थे। दीपिका से एनसीबी 26 सितंबर यानि शनिवार को पूछताछ करेगी। दीपिका पादुकोण मौजूदा वक्त में फिल्म इंडस्ट्री की हाईएस्ट पेड एक्ट्रेसेज़ में से एक हैं। ऐसे में उनका नाम सामने आने के बाद से ही हड़कंप मचा हुआ है। एनसीबी ने दीपिका पादुकोण से पूछताछ के लिए सवालों की एक लिस्ट तैयार कर ली है। एनसीबी दीपिका से ये 20 सवाल पूछ सकती है-
1. अपने और अपने परिवार के बारे में बताएं।
2. अपना मोबाइल नंबर बताएं और इसे कबसे आप इस्तेमाल कर रही हैं।
3. साल 2017 में भी क्या इसी मोबाइल नंबर का इस्तेमाल कर रही थीं?
4. करिश्मा कितने वक्त से आपकी टैलेंट मैनेजर हैं?
5. शूटिंग के दौरान करिश्मा आपके साथ कहां-कहां गई हैं?
6. 2017 में कोको क्लब में जो पार्टी हुई थी, उसे किसने ऑर्गनाइज़ किया था? पार्टी में कौन-कौन से स्टार्स शामिल हुए थे?
7. 2017 की आपकी चैट हमें जांच के दौरान मिली है, इसके बारे में बताएं?
8. आप इस चैट में माल की बात कर रही हैं। इसके बारे में बताएं?
9. इस ड्रग को मांगने के पीछे क्या वजह है?
10. यह ड्रग आप किसके लिए मांग रही थीं?
11. यह ड्रग आप अपने पास रखने वाली थीं या किसी को सप्लाई करना का प्लान था?
12. क्या आप ड्रग्स का सेवन करती हैं?
13. क्वान से आपका अनुबंध कब से है और क्या अब तक जारी है?
14. करिश्मा ने कितनी बार आपको ड्रग सप्लाई किया है?
15. क्या आप किसी तरह की दवाओं का सेवन करती हैं?
16. क्या आप जया साहा को जानती हैं? अगर हां तो उनसे कभी मिली हैं?
17. क्या आप प्रोड्यूसर मधु वर्मा को जानती हैं?
18. क्या आपको पता है ड्रग्स का सेवन करना या उसका लेन-देन करना अपराध है?
19. आपकी चैट में ड्रग्स की डिमांड की गई है, इसकी पैमेंट आपने कैसे की थी?
20. आपके कितने बैंक एकाउंट हैं और आप कितने डेबिट क्रेडिट कार्ड इस्तेमाल करती हैं?
Published on:
25 Sept 2020 09:17 am
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
