26 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

नंगे पैर बप्पा के दर्शन करने पहुंची दीपिका पादुकोण, पारंपरिक लिबास में दिखीं एक्ट्रेस

अभिनेत्री दीपिका पादुकोण ( deepika padukone ) मुंबई लाल बाग के राजा के दर्शन करने पहुंची। इस दौरान एक्ट्रेस भगवान गणेश के दर्शन करने पंडाल तक गईं।

2 min read
Google source verification

मुंबई

image

Riya Jain

Sep 12, 2019

नंगे पैर बप्पा के दर्शन करने पहुंची दीपिका पादुकोण, पारंपरिक लिबास में दिखीं एक्ट्रेस

नंगे पैर बप्पा के दर्शन करने पहुंची दीपिका पादुकोण, पारंपरिक लिबास में दिखीं एक्ट्रेस

गणपति महोत्सव के मौके पर बॅालीवुड इंडस्ट्री की मशहूर अभिनेत्री दीपिका पादुकोण ( deepika padukone ) मुंबई लाल बाग के राजा के दर्शन करने पहुंची। इस दौरान एक्ट्रेस भगवान गणेश के दर्शन करने पंडाल तक गईं। खास बात यह थी कि पंडाल तक अभिनेत्री नंगे पैर चलीं। इस दौरान की उनकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं।

पारंपरिक लिबास में दिखीं दीपिका

साझा की गई तस्वीरों में दीपिका नंगे पैर पंडाल में जाती दिखाई दे रही हैं। इस दौरान उनके आउटफिट ने भी लोगों का ध्यान उनकी ओर खींचा। दीपिका ने दर्शन के दौरान पारंपरिक लिबास यानी साड़ी पहन रखी थी। इस मौके पर एक्ट्रेस काफी खूबसूरत लग रही थीं। गौरतलब है कि हाल में एक्ट्रेस स्वरा भास्कर भी बप्पा के दर्शन करने पहुंची थीं, लेकिन वहां से आते समय उनकी कोल्हापुरी चप्पल ही चोरी हो गई। इस बात की जानकारी एक्ट्रेस ने खुद वीडियो शेयर कर दी थी।

'छपाक' की शूटिंग में व्यस्त हैं दीपिका

दीपिका के वर्कफ्रंट की बात करें तो इन दिनों वह एसिड अटैक विक्टिम लक्ष्मी अग्रवाल की बायोपिक 'छपाक' की शूटिंग में व्यस्त हैं। इस फिल्म को मेघना गुलजार बना रही हैं। इसके अलावा दीपिका पति और बॉलीवुड एक्टर रणवीर सिंह के साथ '83' में भी नजर आएंगी। शादी के बाद यह दोनों की साथ में पहली फिल्म होगी।