10 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कार्तिक आर्यन बने सांता क्लॉज, तो दीपिका पादुकोण ने मांगा लिया प्यारा सा गिफ्ट

कार्तिक आर्यन (Kartik Aaryan) बने सैंटा दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) ने मांगा छपाक देखने का गिफ्ट

less than 1 minute read
Google source verification

image

Vivhav Shukla

Dec 25, 2019

deepika_padukone_wants_christmas_gift_from_santa_kartik_aaryan.jpg

नई दिल्ली। हर साल 25 दिसंबर को क्रिसमस (christmas 2019) धूम धाम से मनाया जाता है। ये ईसाई धर्म का सबसे पावन त्योहार है। इस दिन सभी गिरजाघरों को बेहद ही सुंदर तरीके से सजाया जाता है। इसके अलावा लोग अपने घरों में क्रिसमस ट्री सजाते हैं। क्रिसमस (Christmas Day) के इस खास दिन लोग सांता क्लॉज (Santa Claus) बनकर दूसरों को तोहफा देते हैं।क्रिसमस (Christmas Day) का त्योहार बॉलीवुड सेलेब्स भी बड़े चाव से मनाते हैं। इस खास मौके पर कार्तिक आर्यन (Kartik Aaryan) भी फेस्टिव मूड में नजर आए।

View this post on Instagram

Y fear when Santa is here Kis kis ko gift chahiye

A post shared by Kartik Aaryan (@kartikaaryan) on

दरअसल, कार्तिक आर्यन की एक फोटो वायरल हो रही है। जिसमें वे सांता वाली टोपी लगाए नजर आ रहे हैं। ये फोटो खुद कार्तिक (Kartik Aaryan) ने अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है। फोटो में कार्तिक बिल्कुल सैंटा लग रहे हैं। फोटो के कैप्सन में कार्तिक ने लिखा, "किस बात का डर, जब सैंटा यहां हैं। किस किस को गिफ्ट चाहिए।" कार्तिक आर्यन की इस फोटो पर बहुत से लोगों ने कमेंट किया है। लेकिन सबसे खास कमेंट दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) का है। दीपिका ने कमेंट करते हुए लिखा, "मुझे गिफ्ट चाहिए, जाकर छपाक देखिये।"

View this post on Instagram

💋#chhapaakpromotions

A post shared by Deepika Padukone (@deepikapadukone) on

बता दें छपाक दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) की मोस्ट अवेटेड फिल्म है।फिल्म में दीपिका एसिड अटैक विक्टिम लक्ष्मी अग्रवाल के किरदार को निभा रही हैं।ये फिल्म अगली साल 10 जनवरी को रिलीज होने वाली है। इस फिल्म में दीपिका के अलावा विक्रांत मैसी भी नजर आएंगे। डायरेक्शन मेघना गुलजार ने किया है।