
फिल्म ‘पद्मावती’ को मिल रही तारीफों के चलते जहां दीपिका पादुकोण ने पार्टी आयोजित की, वहीं फिल्म को लेकर बढ़ते विवाद को देखते हुए डायरेक्टर संजय लीला भंसाली ने करोड़ों का बीमा करवा लिया है।

‘पद्मावती’ को लेकर राजस्थान, गुजरात और महाराष्ट्र में कई जगह विरोध चल रहा है, लेकिन चित्तौडग़ढ़ में यह विरोध प्रदर्शन बड़े पैमाने पर हो रहा है, जिसे देखते हुए कयास लगाया जा रहा है कि फिल्म रिलीज होगी, तो भारी नुकसान हो सकता है।

इन्हीं चीजों पर भंसाली ने गंभीरतापूर्वक सोचते हुए फिल्म का 160 करोड़ रुपये का बीमा करवाया है। बीमा पॉलिसी के मुताबिक फिल्म रिलीज होने के बाद टिकट बेचने के दौरान किसी भी तरह का विरोध, झगड़े, हड़ताल और तोडफ़ोड़ होती है, तो इस नुकसान की भरपाई कंपनी करेगी।

बताया जा रहा है कि इस फिल्म में पद्मावती और खिलजी के बीच कुछ इंटीमेट सीन फिल्माए गए हैं, लेकिन भंसाली ने इसे सिरे से खारिज किया है, फिर भी विरोधी इस सफाई पर यकीन नहीं कर रहे हैं, ऐसे में कयास लगाया जा रहा है कि फिल्म रिलीजिंग के दौरान हिंसा भडक़ सकती है।

जयपुर शहर में भी हॉल के मालिकों को धमकियां मिल रही है और कहा जा रहा है कि ये मूवी रिलीज न होने दें।

अब सेंसर बोर्ड दोनों पक्षों में सुलह करने में जुटा है। अगर सुलह नहीं होगी, तो फिल्म को बड़ा नुकसान हो सकता है।