19 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पद्मावती ने रखी पार्टी और करोड़ों का बीमा करवाया भंसाली ने

पद्मावती ने रखी पार्टी और करोड़ों का बीमा करवाया भंसाली ने

2 min read
Google source verification

image

Shankar Sharma

Nov 05, 2017

padmavati

फिल्म ‘पद्मावती’ को मिल रही तारीफों के चलते जहां दीपिका पादुकोण ने पार्टी आयोजित की, वहीं फिल्म को लेकर बढ़ते विवाद को देखते हुए डायरेक्टर संजय लीला भंसाली ने करोड़ों का बीमा करवा लिया है।

padmavati

‘पद्मावती’ को लेकर राजस्थान, गुजरात और महाराष्ट्र में कई जगह विरोध चल रहा है, लेकिन चित्तौडग़ढ़ में यह विरोध प्रदर्शन बड़े पैमाने पर हो रहा है, जिसे देखते हुए कयास लगाया जा रहा है कि फिल्म रिलीज होगी, तो भारी नुकसान हो सकता है।

padmavati

इन्हीं चीजों पर भंसाली ने गंभीरतापूर्वक सोचते हुए फिल्म का 160 करोड़ रुपये का बीमा करवाया है। बीमा पॉलिसी के मुताबिक फिल्म रिलीज होने के बाद टिकट बेचने के दौरान किसी भी तरह का विरोध, झगड़े, हड़ताल और तोडफ़ोड़ होती है, तो इस नुकसान की भरपाई कंपनी करेगी।

padmavati

बताया जा रहा है कि इस फिल्म में पद्मावती और खिलजी के बीच कुछ इंटीमेट सीन फिल्माए गए हैं, लेकिन भंसाली ने इसे सिरे से खारिज किया है, फिर भी विरोधी इस सफाई पर यकीन नहीं कर रहे हैं, ऐसे में कयास लगाया जा रहा है कि फिल्म रिलीजिंग के दौरान हिंसा भडक़ सकती है।

padmavati

जयपुर शहर में भी हॉल के मालिकों को धमकियां मिल रही है और कहा जा रहा है कि ये मूवी रिलीज न होने दें।

padmavati

अब सेंसर बोर्ड दोनों पक्षों में सुलह करने में जुटा है। अगर सुलह नहीं होगी, तो फिल्म को बड़ा नुकसान हो सकता है।