
tamasha making4
मुंबई। बॉलीवुड की डिंपल गर्ल दीपिका पादुकोण इन दिनों कुछ दुखी नजर आ रही है, क्योंकि उनका दिल जो टूट गया है। इसी के चलते इन दिनों वे अकेले ही सड़कों पर घूमती हुई सैड सॉन्ग गा रही है। अरे घबराइए नहीं, हम बात कर रहे हैं दीपिका की अपकमिंग फिल्म "तमाशा" की। दरअसल "तमाशा" के एक नए सॉन्ग "हीर तो बड़ी सैड है" का मेकिंग वीडियो रिलीज किया गया है। ये मेकिंग वीडियो इस सॉन्ग के आने से पहले ही रिलीज कर दिया गया।
इस सैड सॉन्ग को सिंगर मीका सिंह ने गाया है और इरशाद कामिल ने इसके लिरिक्स लिखे हैं। वहीं ए.आर.रहमान ने इसका म्यूजिक दिया है। ये एक सैड सॉन्ग है, जिसे दीपिका पर फिल्माया गया है। मेकिंग में ये भी दिखाया गया है कि शूटिंग के दौरान मंच टूट जाता है और एक कलाकार गिर जाता है। राहत की बात ये है कि उसे चोट नहीं लगती है।
आपको बता दें कि "तमाशा" में दीपिका के साथ उनके एक्स ब्वॉयफ्रेंड रणबीर कपूर नजर आने वाले हैं। इस फिल्म को इम्तियाज अली ने डायरेक्ट किया है। कुछ दिन पहले ही इसका सॉन्ग "मटरगस्ती" रिलीज हुआ था। फिल्म 27 नवंबर को रिलीज होगी।
Published on:
14 Oct 2015 02:13 pm
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
