24 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

दीपिका ने बीच सड़क पर युवक को जड़ा था थप्पड़, कर रहा था बदतमीजी

दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) की फिल्म 'छपाक' जल्द ही रिलीज होने वाली है दीपिका ने एक कार्यक्रम के दौरान किया बड़ा खुलासा

2 min read
Google source verification
deepika-padukone.jpg

,,

नई दिल्ली। दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) की फिल्म 'छपाक' को रिलीज होने में महज कुछ ही दिन बचे हैं। इन दिनों दीपिका (Deepika Padukone)अपनी फिल्म रिलीज होने से पहले उसके प्रमोशन को लेकर काफी व्यस्त हैं। अभी हाल ही में दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) एक कार्यक्रम में पहुचीं। उस दौरान उन्होनें अपनी आने वाली फिल्म छपाक के बारे में कुछ चर्चा की। और अपनी जिंदगी से जुड़ा एक किस्सा भी शेयर किया। उन्होंने बताया कि जब वे 12 साल की थी तो उनके साथ एक युवक ने बीच सड़क पर उनके साथ छेड़छाड़ की थी। जवाब में उन्होंने उसे थप्पड़ मारा था।

दीपिका (Deepika Padukone)ने बताया, "घटना बेंगलुरु की है। उस वक्त मैं स्कूल में पढ़ा करती थी। एक दिन मैं अपने परिवार के साथ कहीं जा रही थी। रास्ते में एक युवक सामने से आया और मुझे छेड़ते हुए गया। कुछ देर मुझे समझ ही नहीं आया कि क्या हुआ। फिर मैं रुकी। पीछे घूमीं, मैंने उस युवक को पकड़कर थप्पड़ मार दिया। मेरे परिवार ने आज तक मुझसे नहीं पूछा कि मैंने ऐसा क्यों किया। उस दिन से मेरे परिवार को यकीन हो गया कि मैं खुद की रक्षा कर सकती हूं। मुंबई जैसे शहर में भी अकेले रह सकती हूं।"

रणवीर मेरे काम का सम्मान करते हैं"

इसके बाद उन्होनें अपने पति रणवीर के बारे में बताया , "कहीं न कहीं रणवीर सिंह भी ऐसे ही हैं। घर चलाना मुझे बहुत पसंद हैं। घर संभालना मुझे अच्छा लगता है। रणवीर भी मुझे सपोर्ट करते हैं। इसलिए ही मैंने उनसे शादी की। वो मेरे काम, मेरी सफळता की हमेशा इज्जत करते हैं। 7 साल पहले जब हम डेट कर रहे थे तब स्थितियां अलग थीं। मैं ज्यादा सक्सेसफुल थी। इसके बावजूद ये हमारे रिश्ते के बीच कभी नहीं आया।"