21 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अचानक रुकी ‘दोस्ताना 2’ की शूटिंग! कार्तिक हुए बड़ी परेशानी का शिकार, सांस लेने में हुई दिक्कत

हाल में 'दोस्ताना 2' ( dostana 2 ) की शूटिंग रोक दी गई।

2 min read
Google source verification

मुंबई

image

Riya Jain

Nov 11, 2019

अचानक रुकी 'दोस्ताना 2' की शूटिंग! कार्तिक हुए बड़ी परेशानी का शिकार, सांस लेने में आ रही परेशानी

अचानक रुकी 'दोस्ताना 2' की शूटिंग! कार्तिक हुए बड़ी परेशानी का शिकार, सांस लेने में आ रही परेशानी

देश की राजधानी दिल्ली में इन दिनों प्रदूषण ( delhi smog ) के कारण आम जनता का सांस लेना मुश्किल होता जा रहा है। बॉलीवुड इंडस्ट्री के कई स्टार्स के लिए भी यह परेशानी का सबब बना हुआ है। दिल्ली में बॅालीवुड की कई फिल्मों की शूटिंग प्रदूषण के कारण रोक दी गई है। यहां तक कि कुछ फिल्मकार अपनी फिल्मों की शूटिंग लोकेशन को ही बदल देने की सोच रहे हैं। अब इस लिस्ट में कार्तिक आर्यन ( Kartik Aaryan ) और जाह्नवी कपूर ( janhvi kapoor ) स्टारर फिल्म 'दोस्ताना 2' ( Dostana 2 ) भी शामिल हो गई है।

हाल में 'दोस्ताना 2' की शूटिंग रोक दी गई। पहले यह शूट दिल्ली में होने वाला था लेकिन प्रदूषण में होने वाली दिक्कतों के कारण इसको रोकने का फैसला किया गया है। जानकारी के मुताबिक फिल्म की कास्ट और क्रू को सांस लेने में दिक्कत हो रही थी। शहर में विजिबिलिटी के कम होने की वजह से कैमरा में ठीक शॉट्स नहीं लिए जा रहे थे। इसमें कुछ भी नहीं किया जा सकता। यही कारण है कि टीम ने शूटिंग कैंसिल करने का फैसला किया। अब जबतक मौसम ठीक नहीं हो जाता फिल्म की शूटिंग वहां नहीं की जा सकती।'

गौरतलब है कि इसके अलावा आमिर खान ( Aamir khan ) की फिल्म 'लाल सिंह चड्ढा' ( laal singh chaddha ) को भी दिल्ली में ही शूट किया जाना था, लेकिन बाद में इसे हिमाचल प्रदेश में शूट करना का फैसला किया गया। अब आमिर ने दिल्ली में दोबारा शूटिंग करने का फैसला किया है। फिलहाल वे दूसरी जगहों पर फिल्म शूट कर रहे हैं।