
नई दिल्ली: टीवी और फिल्मों में अपने अभिनय से गहरी छाप छोड़ने वाली एक्ट्रेस विद्या सिन्हा की आज 73वीं बर्थ एनिवर्सरी है। विद्या का 72 साल की उम्र में तीन महीने पहले 15 अगस्त को निधन हो गया था। विद्या ने अमिताभ बच्चन जैसे दिग्गज कलाकारों के साथ भी काम किया है। दुनिया को अलविदा कहने से पहले विद्या टीवी सीरियल्स में काम कर रही थीं। आज उनके जन्मदिन के मौके पर हम आपको बताते हैं उनसे जुड़े किस्से-
विद्या की प्रोफेशनल लाइफ से उलट उनकी पर्सनल लाइफ काफी तकलीफों से भरी थी। विद्या ने दो शादियां की थी, लेकिन लगता है उनकी किस्मत में पति का साथ नहीं लिखा था। विद्या सिंन्हा को अपने पड़ोस में रहने वाले वेंकटेश्वर अय्यर से प्यार हुआ था, जो एक तमिल ब्राह्मण परिवार से ताल्लुक रखते थे। विद्या और वेंकटेश्वर ने 1968 में शादी कर ली। इसके बाद 1989 में एक बेटी को गोद लिया जिसका नाम जाह्नवी रखा। लेकिन उसके बाद विद्या के पति बीमार रहने लगे। विद्या ने अपने पति की उन दिनों काफी देखभाल की, लेकिन 1996 में लंबी बीमारी के बाद वेंकटेश्वर अय्यर का निधन हो गया। पति की मौत से विद्या सदमे में आ गई थीं।
इसके बाद विद्या सिडनी चली गईं। वहां उनकी मुलाकात एक ऑस्ट्रेलियाई डॉक्टर नेताजी भीमराव सालुंके से हुई। कुछ समय बाद दोनों ने शादी करने का फैसला कर लिया। लेकिन शादी के कुछ वक्त बाद विद्या ने अपने पति के खिलाफ शारीरिक और मानसिक उत्पीड़न करने के खिलाफ केस दर्ज करवाया। केस करने के बाद जल्द ही विद्या और नेताजी भीमराव का तलाक हो गया। आपको बता दें विद्या सिन्हा ने 80-90 के दशक में कई हिट फिल्मों में काम किया है। वे 'छोटी सी बात', 'रजनीगंधा', 'स्वयंवर' और 'पति पत्नी और वो' जैसी फिल्मों में एक्टिंग का लौहा मनवा चुकी हैं।
Published on:
14 Nov 2019 04:08 pm
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
